दिए सारे कमेंट्स के जवाब
स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी (Splitsvilla contestant Khushi Mukherjee) बीते कुछ समय से अपने रिवीलिंग कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। टीवी एक्ट्रेस फलक नाज भी बीते दिनों उन पर गुस्सा निकाल चुकी हैं। रीसेंटली उन्होंने एक गोल्डन (Golden) ड्रेस पहनी थी। यह हाई स्लिट थी और हवा में उड़ रही थी। खुशी पैप्स को पोज दे रही थीं तो सड़क चलते एक शख्स ने बोला था, ‘चड्डी पहना इसको’। खुशी ने अब इन सभी कमेंट्स का जवाब दिया है।
मैंने थॉन्ग्स पहने थे
छोटे कपड़ों पर हो रही ट्रोलिंग पर खुशी भड़की हुई हैं। वायरल बॉलीवुड ने जब उस सड़क पर कमेंट करने वाले शख्स की बात याद दिलाई तो खुशी बोलीं, ‘क्या आपने देखा था कि मैंने चड्डी पहनी थी या नहीं? जाहिर सी बात है कोई बिना चड्ढी के बाहर नहीं निकलेगा। मैंने थॉन्ग्स पहने थे और स्ट्रिप्स ऊपर कर रखी थी। मैंने पहना था। दूसरी बात लोग बोलते हैं, अनकंफर्टेबल खुद हो रही है। मैं अनकंफर्टेबल नहीं हो रही थी। मुझे पता होता है कि इसमें मेरे लेग्स दिखेंगे, मेरे हाथ दिखेंगे, मुझे कितना दिखाना है कितना नहीं। हवा चल रही थी। क्या मैं उड़ाकर पूरा शो करती? नहीं, मैंने उसको ढका।
फ्रस्ट्रेटेड हैं लोग
खुशी आगे बोलती हैं, ‘मैं अनकंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी, वर्ना मेरा ऊप्स मोमेंट क्लिक हो जाता। फिर बोलते, देखो, ऊप्स मोमेंट, कपड़े संभाले नहीं जाते तो पहनते क्यों हो। दूसरी बात वो ड्रंक आदमी था तो लोग उसे सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों की लाइफ में इतनी फ्रस्ट्रेशन बढ़ गई है कि कोई कुछ भी करे उसे ट्रोल करेंगे। कई एक्ट्रेसस ने इसी के चक्कर में जान दे दी।’ खुशी का वीडिये Yt_shorts9ine पर पोस्ट किया गया है।
- Winter Session Day 10: शीतकालीन सत्र Day 10 एयरफेयर नियंत्रण की मांग, वायु प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल…
- Census 2027 : अप्रैल से शुरू होगी पहली डिजिटल जनगणना, दो चरणों में होगी गिनती…
- MGNREGA : का नया नाम? सरकार ला सकती है ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’
- Kerala actress assault case : केरल अभिनेत्री हमले का मामला: छह दोषियों को 20 साल की सज़ा, दलीप बरी…
- Pakistan PM Sharif : 40 मिनट इंतज़ार के बाद पुतिन की मीटिंग में पहुँचे पाक पीएम वीडियो वायरल…