Akshay Kumar: ‘हाउसफुल 5’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची

By digital | Updated: May 31, 2025 • 4:54 PM

Akshay Kumar Housefull 5: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर प्रशंसक में शानदार उत्साह है। सिनेमा 6 जून 2025 को रिहाई होने जा रही है। हाल ही में सिनेमा का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब सिनेमा को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A 16+ सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने सिनेमा के कुछ हिस्सों में काट-छांट भी की है।

किन सीन और शब्दों पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची?

Akshay Kumar Housefull 5: बॉलीवुड प्रतिवेदन के अनुसार, सिनेमा में कई डायलॉग्स और सीन को एडिट या छोटा करने के निर्देश दिए गए हैं:

स्टारकास्ट है बेहद दमदार

‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भागीदार हैं।

डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह सिनेमा साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर कॉमेडी सिनेमा मानी जा रही है।

फैमिली ऑडियंस के लिए बनी फिल्म

CBFC ने मूवी को U/A 16+ की कैटेगरी में पास किया है यानी यह फैमिली ऑडियंस के लिए भी उपयुक्त है लेकिन कुछ कंटेंट 16 साल से ऊपर के दर्शकों के लिए बेहतर समझा गया है।

अन्य पढ़ें: Tv Celebrities: टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स कौन?
अन्य पढ़ें: बिग बॉस 19 में दिख सकते हैं डेजी शाह और टीवी सितारे

# Paper Hindi News #AkshayKumar #Bollywood2025 #BollywoodNews #CBFC #Censorship #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Housefull5