Bollywood : विविध किरदार निभाकर अभिनय का लोहा मनवाया हुमा कुरैशी

By Anuj Kumar | Updated: August 1, 2025 • 9:41 AM

मुंबई । देश की राजधानी नई दिल्ली में 28 जुलाई 1986 में जन्मीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Actress Huma Qureshi) के पिता एक मशहूर रेस्तरां के मालिक हैं, जबकि मां एक गृहिणी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर की दुनिया में कदम रखा और एक्ट 1 ग्रुप से जुड़कर अपने अभिनय को निखारा। मुंबई आने के बाद उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में काम शुरू किया और शाहरुख खान व आमिर खान (Shahrukh khan and Aamir khan) जैसे सितारों के साथ भी विज्ञापन किए।

‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया

यहीं से अनुराग कश्यप की नजर उन पर पड़ी और उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में मौका मिला। इस फिल्म ने उन्हें फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया और इंडस्ट्री में नई उड़ान दी। इसके बाद ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्मों में उन्होंने विविध किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया। हुमा का सफर सिर्फ हिंदी सिनेमा तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने मराठी फिल्म हाइवे, तमिल फिल्म काला और एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी अभिनय किया। वेब सीरीज महारानी और लीला में उनके प्रदर्शन को खूब सराहा गया।

हुमा निजी जिंदगी और विचारों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं

साल 2023 में उन्होंने फिल्म तरला में शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाई, जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया। हुमा निजी जिंदगी और विचारों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। मुस्लिम होकर भी भारत में खुद को कभी अलग-थलग महसूस न करने की बात कहने वाली हुमा को अपनी सांस्कृतिक जड़ों पर गर्व है। उन्होंने लेखन में भी कदम रखा और 2023 में अपनी पहली किताब जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो लॉन्च की, जिसे सराहना मिली। उन्हें तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है। सोशल वर्क में भी वह सक्रिय हैं और कई एनजीओ से जुड़ी हुई हैं।

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई है

बता दें कि हुमा कुरैशी ने नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आकर अपने अभिनय और आत्मविश्वास के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई है। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली हुमा ने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया। उनका बेबाक अंदाज और गहरी अभिनय शैली उन्हें इंडस्ट्री की ‘महारानी’ के रूप में स्थापित करता है


हुमा कुरैशी के पति कौन हैं?

व्यक्तिगत जीवन कुरैशी निर्देशक और लेखक मुदस्सर अज़ीज़ के साथ रिश्ते में रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तीन साल की डेटिंग के बाद, 2022 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।


हुमा कुरैशी कौन हैं?

कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली, भारत में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता, सलीम कुरैशी, एक रेस्टोरराइटर हैं, जो रेस्तरां (सलीम) की एक श्रृंखला चलाते हैं; उनकी माँ, अमीना कुरैशी (एक कश्मीरी), एक गृहिणी है। उनके तीन भाई हैं, जिनमें अभिनेता साक़िब सलीम भी शामिल हैं।

Read more : LIC : एलआईसी बीमा सखी योजना में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹7000!

# Anurag Kashyap news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news #Actress Huma Qureshi news #Film news #Shahrukh khan and Aamir khan news