Latest Hindi News : हुमा कुरैशी फिर बनेंगी रानी भारती, लौट रही है ‘महारानी 4’

By Anuj Kumar | Updated: November 3, 2025 • 1:04 PM

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति और सत्ता के गलियारों में चलने वाले संघर्ष को दर्शाने वाली चर्चित राजनीतिक ड्रामा सीरीज ‘महारानी’ में एक बार फिर हुमा कुरैशी (Huma quraisi) मुख्य भूमिका में रानी भारती (Rani Bharti) का किरदार निभाती नजर आएंगी। तीन सफल सीजन के बाद इसका चौथा सीजन 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रहा है।

राजनीतिक ड्रामा को मिली खास पहचान

इस सीरीज ने अपने गहरे सामाजिक और राजनीतिक विषयों के कारण ओटीटी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है। हुमा कुरैशी ने बताया कि ‘महारानी’ उनके करियर का एक अहम हिस्सा बन चुकी है।

“रानी भारती सिर्फ किरदार नहीं, एक यात्रा है” – हुमा कुरैशी

हुमा ने मुस्कुराते हुए कहा, “अगर मैंने ननिहाल के बाद कहीं सबसे ज्यादा वक्त बिताया है, तो वह ‘महारानी’ का सेट है। यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है। रानी भारती का किरदार मेरे लिए सिर्फ एक भूमिका नहीं, बल्कि एक यात्रा है जिसमें मैंने खुद को भी नए तरीके से जाना है।”

काल्पनिक कहानी में असली राजनीति की झलक

अभिनेत्री ने आगे कहा कि यह शो पूरी तरह काल्पनिक होते हुए भी असली राजनीति और मानवीय संबंधों को दर्शाता है। “रानी के आदर्श और राजनीतिक चतुराई के बीच संतुलन बनाना हमेशा एक बड़ी चुनौती रहा है और यही इस किरदार को गहराई देता है,” उन्होंने कहा।

नई कलाकारों की एंट्री से कहानी में आएगा ट्विस्ट

महारानी 4’ का निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है, जबकि निर्माण सुभाष कपूर (Subash Kapoor) ने कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। इस सीजन में दो नए कलाकार राजेश्वरी सचदेव और दर्शील सफारी शामिल किए गए हैं, जिनसे कहानी में नए मोड़ और गहराई की उम्मीद की जा रही है।

मुख्य कलाकारों की टीम

इस बार भी मुख्य कलाकारों में हुमा कुरैशी के साथ श्वेता प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति और प्रमोद पाठक नजर आएंगे

हुमा कुरैशी कौन हैं?

हुमा कुरैशी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिनका जन्म 28 जुलाई 1986 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और मॉडलिंग से की और फिर 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

हुमा कुरैशी कितनी अमीर है?

हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति कितनी है? की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुमा कुरैशी की अनुमानित कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये है। उनकी आय विज्ञापन, मॉडलिंग और फिल्मों से होती है। अभिनेत्री प्रति फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।

Read More :

# Bihar news # Latest news # OTT news # Rani Bharti News #Actress News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Huma Qureshi News