Latest Hindi News : Bollywood-कार्तिक की ‘फ्रेडी’ बन गई करियर की सबसे साहसी फिल्म

By Anuj Kumar | Updated: December 6, 2025 • 2:00 PM

मुंबई । तीन साल पहले रिलीज हुई अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘फ्रेडी’ उनके करियर का सबसे साहसी और परिवर्तनकारी प्रयोग मानी जाती है। इस फिल्म ने साबित कर दिया कि कार्तिक जोखिम लेने से नहीं डरते और अपने किरदारों में पूरी तरह डूब जाने की क्षमता रखते हैं।

‘बॉय-नेक्स्ट-डोर’ से बदलकर गंभीर किरदार

‘फ्रेडी’ ने कार्तिक की उस छवि को तोड़ दिया जिसमें उन्हें लंबे समय तक चॉकलेटी, रोमांटिक (Romantic) और मज़ेदार ‘बॉय-नेक्स्ट-डोर’ के रूप में देखा जाता था। फिल्म में उन्होंने डॉ. फ्रेडी जिनवाला का किरदार निभाया, जो बाहर से शांत दिखता है लेकिन भीतर अकेलापन और मानसिक उथल-पुथल से भरा हुआ है।

शारीरिक और मानसिक तैयारी

रोल के लिए कार्तिक ने 16–18 किलो वजन बढ़ाया और बॉडी फैट 40–42 प्रतिशत तक पहुँचाया। इससे उनकी धीमी चाल, शरीर का झुकाव और सूक्ष्म एक्सप्रेशंस किरदार की मन:स्थिति को वास्तविक बनाते हैं

सफलता और इंडस्ट्री में पहचान

फ्रेडी’ के बाद कार्तिक को ‘चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के लिए पूरी तरह उल्टी शारीरिक यात्रा करनी पड़ी। इस फिल्म ने तीन साल बाद उन्हें इंडस्ट्री में ‘हिट मशीन’ नहीं बल्कि ‘सीरियस और एक्सपेरिमेंटल एक्टर’ के रूप में पहचान दिलाई।

Read More :

# Romantic News #Body Fat News #Breaking News in Hindi #Chandu chamion News #Chandu Champion News #Freddy News #Hindi News #Kartik Aryan news #Latest hindi news