Bollywood : कृति और कबीर की ट्विनिंग लुक ने खींचा सबका ध्यान

By Anuj Kumar | Updated: July 18, 2025 • 11:46 AM

मुंबई । अभिनेत्री कृति सेनन (Actress Kriti Sanon) एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कृति का दिल अब किसी खास के लिए धड़कता नजर आ रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप को इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऑफिशियल कर चुकी हैं। हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल ही में लंदन से सामने आई एक तस्वीर ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।

पर्सनल लाइफ दोनों ही कारणों से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं

कृति की प्रोफेशनल लाइफ और अब पर्सनल लाइफ दोनों ही कारणों से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और उनके फैंस इस नए रिश्ते की खबरों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल कबीर बहिया इन दिनों लंदन में हैं और उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम (Lords Cricekt Stadium) से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स में साथ मौजूद थे और भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए एक-दूसरे का साथ भी खूब एंजॉय किया। इस फोटो में दोनों बेहद खुश और करीब नजर आ रहे थे। कृति और कबीर की ट्विनिंग लुक ने भी सबका ध्यान खींच लिया। कृति ने बेज रंग की स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई थी जबकि कबीर ने सफेद टीशर्ट के ऊपर बेज ज़िपर जैकेट कैरी की थी। दोनों के चेहरे पर खिली मुस्कान इस बात का इशारा कर रही थी कि वे एक-दूसरे की कंपनी में काफी कंफर्टेबल हैं और उनके बीच खास बॉन्डिंग है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

खास बात यह रही कि इस फोटो में कोई कैप्शन नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में उनकी नजदीकियां और मैचिंग आउटफिट्स देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या अब दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल कर लिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फोटो पर तरह-तरह के कमेंट करते हुए कहा है कि यह कपल गोल्स हैं और इनकी कैमिस्ट्री बेहद क्यूट है। कुछ लोगों ने इसे रिलेशनशिप कंफर्मेशन मान लिया है। दूसरी ओर कृति सेनन अपने करियर को लेकर भी खासा बिजी चल रही हैं। उन्होंने हाल ही में आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी की है जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएंगी।

कृति सनोन का वर्तमान बीएफ कौन है?

इस जोड़े के एक साल से ज़्यादा समय से डेटिंग करने की अफवाहें हैं। अभिनेत्री कृति सनोन ने सोमवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच देखा, जिसकी एक तस्वीर कबीर बाहिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

क्या कृति सनोन की शादी हो गई?

बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने नया साल साथ मनाया और कृति अक्सर उनसे मिलने विदेश जाती नज़र आती हैं। हालांकि दोनों की उम्र में आठ साल का अंतर है—कृति 34 साल की हैं और कबीर लगभग 26 साल के—कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और 2025 के अंत तक शादी करने की भी योजना बना रहे हैं ।

Read more : Kedarnath : उत्तर प्रदेश में हूबहू ‘केदारनाथ’ मंदिर बनाने पर मचा बवाल

# Actress Kriti Sanon news # Breaking News in hindi # Hindi news # Instagram news # Latest news #Dhanush news #Lords cricket news #Social media news