Latest Hindi News : कृति सेनन का खुलासा : “फिल्मफेयर मेरे दिल के बहुत करीब है”

By Anuj Kumar | Updated: October 13, 2025 • 1:43 PM

मुंबई । 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के दौरान अपनी परफॉर्मेंस की डिटेल साझा करते हुए कृति सेनन (Kriti Senon) ने कहा कि फिल्मफेयर उनके दिल के बहुत करीब है। यह मंच सिनेमा (Cienema) उसकी कहानियों और उन्हें साकार करने वालों के प्रति प्यार का उत्सव मनाने का मौका देता है।

अहमदाबाद में जादुई अनुभव

गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित इस अवॉर्ड्स (Awards) के लिए कृति ने कहा कि इस साल परफॉर्म करना उनके लिए जादुई अनुभव है। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी प्रस्तुति के जरिए वह एक प्रेरणादायक महिला को सलामी देंगी और दर्शकों के साथ इस पल को जीने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस

यादगार परफॉर्मेंस का वादा

कृति सेनन ने कहा, “70वें संस्करण का हिस्सा बनना बेहद खास अनुभव है। मेरी इस साल की परफॉर्मेंस यादगार होगी, ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती।”

मेजबान और होस्ट्स

इस बार के अवॉर्ड शो को शाहरुख खान, मनीष पॉल और करण जौहर मिलकर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान ने इस बात की खुशी जाहिर की कि वह फिर से फिल्मफेयर के अवॉर्ड शो को होस्ट करने जा रहे हैं।

Read More :

# Awards News # Breaking News in hindi # Karan Jaouhar News # Kriti Senon News # Sarukh khan news #Askhay Kumar News #Cienema News #Hindi News #Latest news