Latest Hindi News : नवाजुद्दीन सिंह : ‘थामा’ फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अजीब है

By Anuj Kumar | Updated: October 22, 2025 • 1:42 PM

मुंबई । अपकमिंग फिल्म ‘थामा (Thama) को लेकर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) चर्चा में हैं। एक्टर ने बताया कि यह किरदार उनके बच्चों के लिए खास रूप से रोमांचक होने वाला है। नवाजुद्दीन ने कहा कि फिल्म में मेरी भूमिका थोड़ी अजीब है, लेकिन यही अजीबपन बहुत दिलचस्प और मजेदार होने वाला है। उन्होंने अपनी भूमिका की तुलना एक बल्लेबाज से की, जो पूरी तैयारी के बावजूद अनपेक्षित गेंद का सामना करता है।

किरदार यक्षासन और मेहनत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में यक्षासन नाम के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने में काफी मेहनत की है और उम्मीद है कि उनके बच्चे इसे देखकर जरूर पसंद करेंगे।

फिल्म का कास्ट और टीम

फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल (Paresh Rawal) और पंचायत फेम फैसल मलिक लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी निरंजन भट्ट और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है। यह फिल्म मैडॉक्स फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इसके तहत पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं। ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें एक वैंपायर की लव स्टोरी दिखाई जाएगी। इसे आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है, जबकि निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने मिलकर किया है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रति फिल्म कितना चार्ज करते हैं?

नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्मों के लिए यह आंकड़ा काफी बड़ा है, लगभग 10 करोड़ रुपये ।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कुल संपत्ति कितनी है?

मुंबई में नवाजुद्दीन सिक्की अपने सपनों का घर बना चुके हैं. उन्हने अपने घर का नाम ‘नवाब’ रखा है जो कि वर्सोवा में यारी रोड पर है. इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है. वहीं अभिनेता की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 160 करोड़ रुपये है.

Read More :

# Actor News # Film Thama news # Horror Commedy News # Paresh Rawal News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Nawazuddin Siddiqui News #Rashmika Mandana News