Special News : प्रियंका चोपड़ा ने किया ऐसा काम, लोग रह गए हतप्रभ

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 11:13 PM

अपनी सास से ही धुलवा लिया कपड़ा, प्रियंका चोपड़ा ने खुद बताया किस्सा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ना सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) की भी बड़ी एक्ट्रेस हैं। वैसे तो प्रियंका बड़ी स्टार हैं और उनके घर का काम करने के लिए कई लोग होंगे, लेकिन प्रियंका का कहना है कि उन्हें कपड़े धोना काफी मुश्किल लगता है। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने निक की मां यानी अपनी सास से भी कपड़े धुलवा दिए थे।

इंटरव्यू में कहा – सास तक को धोने पड़े उनके कपड़े

‘पीपुल’ के साथ इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, ‘मुझे यह मुश्किल लगता है, मैं हमेशा किसी और से यह काम करवाने की कोशिश करती हूं।’ उन्होंने बताया कि एक बार उनकी सास तक को उनके कपड़े धुलने पड़े थे।

ट्रिक से धुलवाए कपड़े

प्रियंका ने अपनी सांस डेनिस मिलर जोनास को लेकर कहा, ‘मेरी सास ने मुझे एक बार कपड़े धुलने का सिखाने की कोशिश की थी। हालांकि, वह मेरा तरीका था कि किस तरह मैं अपने कपड़े उनसे धुलवाऊं।’ एक्ट्रेस का कहना है कि कपड़े प्रेस करना और उसे तह करके रखना उन्हें आसान लगता है, लेकिन उसे धुलना काफी मुश्किल। यह पूरा प्रोसेस काफी कठिन लगता है। उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत सारे बटन, बहुत सारे ऑप्शन, बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें होती हैं।’ अपनी सास के बारे में बताने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि अब वह उन्हें फोन करके बताएंगी कि उन्होंने उनके बारे में यह कहा है और यह बात आपको बताना चाहती हूं।

मिस वर्ल्ड बनी थीं तो निक परिवार ने टीवी पर देखा था LIVE

इससे पहले दूसरे इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि निक और उनके परिवार ने वह पल टीवी पर देखा था जब साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी सास ने बताया था कि जब तुमने इसे जीता था, तब मैं उसे देख रही थी।’ बता दें कि प्रियंका और निक ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखती है।

Read Also : Birthday Special : रणवीर सिंह के बर्थडे पर रिलीज हुआ धुरंधर का टीजर

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bollywood breakingnews Entertainment latestnews Nick Jonas priyanka chopra trendingnews