Latest Hindi News : Mumbai- रणबीर और दीपिका फिर साथ आएंगे सिल्वर स्क्रीन पर

By Anuj Kumar | Updated: December 4, 2025 • 12:44 PM

खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर (Somen Raj Kapoor) की विरासत से जुड़ा हुआ है, और ‘ये जवानी है दीवानी’ तथा ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम निर्देशक अयान मुखर्जी इसे निर्देशित करने की तैयारी में हैं। पिछले कुछ समय से दीपिका पादुकोण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 8 घंटे की शिफ्ट के विवाद के बाद उन्हें ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया था। वहीं उन्होंने शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ में अपनी एंट्री की घोषणा की है

रणबीर की चर्चित फिल्में और रीयूनियन की उम्मीद

दूसरी ओर रणबीर कपूर ‘रामायणम (Ramayanam) को लेकर जोरदार चर्चाओं में हैं। कुछ महीनों पहले दोनों एक साथ नजर आए थे, जिसके बाद से ही उनके रीयूनियन की चर्चा गर्म है। रिपोर्ट्स का दावा है कि दीपिका और रणबीर जल्द ही फिर स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखाई देंगे।

‘चोरी चोरी’ से प्रेरित आधुनिक रूपांतरण

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयान मुखर्जी 1956 की सुपरहिट फिल्म (Superhit Film) ‘चोरी चोरी’ से प्रेरित एक आधुनिक रूपांतरण बनाने की योजना बना रहे हैं। इस क्लासिक फिल्म में रणबीर कपूर के दादा राज कपूर और महान अभिनेत्री नरगिस ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं।

फिल्म का समकालीन और भावनात्मक टच

बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट कोई सीधा रीमेक नहीं होगा, बल्कि इसमें एक समकालीन टच जोड़ा जाएगा ताकि नई पीढ़ी इससे सीधे तौर पर जुड़ सके, जबकि मूल कहानी की भावनात्मक आत्मा को बरकरार रखा जाएगा। यह रणबीर कपूर के लिए भी बेहद भावुक अनुभव होने वाला है, क्योंकि यह फिल्म उनके दादाजी की याद और पारिवारिक विरासत को सम्मान देने जैसा होगा।

दीपिका और रणबीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री

सूत्रों की मानें तो अयान मुखर्जी इस रोमांटिक कॉमेडी में दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के अपोजिट कास्ट करने की योजना बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हल्की-फुल्की कहानी के साथ प्यार, तकरार, इमोशन और ह्यूमर का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत करेगी।

रियल लाइफ रिलेशनशिप और दर्शकों की पसंद

गौरतलब है कि रणबीर और दीपिका रियल लाइफ में भी एक समय रिलेशनशिप में थे। 2008 में फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे और लगभग दो साल तक साथ रहे। हालांकि 2010 में उनका रिश्ता टूट गया, जिसके बाद दीपिका गंभीर भावनात्मक दौर से गुज़रीं और डिप्रेशन से बाहर आने की बात सार्वजनिक रूप से साझा की थी।

फिर से साथ ऑनस्क्रीन

इसके बावजूद ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। मालूम हो कि बॉलीवुड प्रशंसकों ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को हमेशा पसंद किया है। साल 2015 की फिल्म ‘तमाशा’ के बाद यह लोकप्रिय जोड़ी किसी भी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दी, लेकिन अब जल्द ही स्क्रीन स्पेस सांझा करते दिखाई देंगे।

Read More :

#Ayan Mukharjee News #Project News #Ramayan news #Ranveer Kapoor News #Romantic Commedy News #Social Media Report News #Somen Raj Kapoor News #Superhit Film News