Latest Hindi News : रणदीप और लिन की सादगी ने जीता फैंस का दिल

By Anuj Kumar | Updated: September 28, 2025 • 11:34 AM

मुंबई नवरात्रि के शुभ अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) ने अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ पारंपरिक अंदाज में ली गई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में दोनों का सरल और सादगी भरा लुक फैंस का दिल जीत रहा है।

“पारंपरिक लुक में नजर आया कपल”

तस्वीरों में रणदीप सफेद कुर्ता-पायजामा में दिख रहे हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को शांत और आकर्षक स्पर्श दे रहा है। वहीं लिन लाल रंग की सुनहरी रेखाओं वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खुले बालों में साइड गजरा, माथे पर छोटी बिंदी और हल्का मेकअप उनके पारंपरिक रूप को निखार रहा है।

“नवरात्रि का उत्सवी माहौल”

नारंगी-बीज बैकग्राउंड वाली तस्वीरें नवरात्रि का जीवंत और उत्सवी माहौल प्रस्तुत करती हैं। पहली तस्वीर में रणदीप अपनी पत्नी को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं, जबकि लिन हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देख रही हैं।

“प्यार और आत्मविश्वास के पलों से भरी तस्वीरें”

दूसरी तस्वीर में रणदीप दूसरी ओर देखते हुए नजर आते हैं और लिन कैमरे की ओर आत्मविश्वास से पोज देती हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों साथ मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं। बाकी तस्वीरों में यह जोड़ा अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहा है।

“रणदीप का कैप्शन और फैंस का प्यार”

रणदीप ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “रंग, खुशियां और साथ मिलकर मनाना। यही है हमारी नवरात्रि की खुशियां। हैप्पी नवरात्रि।” उनके पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार और तारीफ की। गौरतलब है कि रणदीप और लिन ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर के इंफाल में मैतेई परंपराओं के अनुसार शादी की थी। इस समारोह में करीबी दोस्त और परिवारजन शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें भी दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया थ

रणदीप हुड्डा हिंदू है या सिख?

एक हिंदू परिवार में जन्मे हुड्डा ने हाल के वर्षों में खुद को सिख के रूप में पहचाना है।

Read More :

# Social media news # White payjama News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Imfal News #Latest news #Manipur news #Navratri News #Randeep Hudda News