Birthday Special : रणवीर सिंह के बर्थडे पर रिलीज हुआ धुरंधर का टीजर

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 11:11 PM

रणवीर सिंह को लोगों ने किया ट्रोल, कहा 40 के अभिनेता, 20 की अभिनेत्री…

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर का आज टीजर रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में रणवीर का लुक सबको काफी पसंद आया है। फिल्म में रणवीर के साथ जो एक्ट्रेस नजर आई हैं वो हैं सारा अर्जुन। सारा और रणवीर को साथ देखकर फैंस हैरान हैं। वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि दोनों साथ में सही नहीं लग रहे हैं क्योंकि दोनों के बीच उम्र का फासला है।

लोगों के आ रहे खूब कमेंट्स

रेड्डिट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हमने टीजर देखा, सब काफी अच्छा है, लेकिन जो मेन एक्ट्रेस हैं फिल्म की वह सिर्फ 20 साल की हैं। वहीं रणवीर 40 के तो यह जोड़ी काफी अजीब लगेगी स्क्रीन पर।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया, वह 20 साल की हैं और रणवीर के साथ उनके उम्र का फासला भी 20 साल का है। सारा काफी छोटी हैं, रणवीर का लव इंट्रेस्ट बनने के लिए। एक ने यह भी कमेंट किया कि आशा है कि दोनों रोमांटिकली साथ नहीं हैं नहीं तो यह काफी अजीब लेगगा। आशा है कि यह किसी मिशन का पार्ट हो।

जानिए कौन-कौन हैं फिल्म में

वैसे बता दें कि फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के बारे में बता दें कि धुरंधर को प्रोड्यूस, डायरेक्ट और लिखा आदित्य धर ने है। वहीं ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म के मेकर्स ने रणवीर सिंह के बर्थडे पर टीजर को रिलीज किया जो एक्टर के फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट है।

Read Also : Interview : काजोल ने बताया नहीं करना चाहती थी वो फिल्म लेकिन…

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Birthday Special Bollywood breakingnews Entertainment latestnews Ranveer singh trendingnews