Latest Hindi News : फिल्म जटाधारा की रिलीज़ डेट का ऐलान

By Anuj Kumar | Updated: September 24, 2025 • 1:41 PM

मुंबई । साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता सुधीर बाबू (Sudhir Babu) और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम है ‘जटाधारा’ (Jattadhara) जिसका टीज़र और पोस्टर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर चुके हैं।

गवान शिव की पेंटिंग के जरिए किया ऐलान

सुधीर बाबू ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान एक अनोखी कला के माध्यम से किया। उन्होंने भगवान शिव की शानदार पेंटिंग बनाई, जिसमें उनका ध्यानमग्न रूप और तीसरा नेत्र दिव्य शक्ति और ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रतीक है।

यह पेंटिंग केवल कलाकृति नहीं बल्कि फिल्म ‘जटाधारा’ की आत्मा का प्रतिबिंब है।

फिल्म की थीम और भाषा

फिल्म की थीम भगवान शिव की अद्वितीय सत्ता पर आधारित है, जो सृजन और संहार दोनों के प्रतीक हैं। इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

स्टार कास्ट और प्रोडक्शन

फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा पहली बार महाकाव्य स्तर की जोड़ी के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म का आकर्षण

‘जटाधारा’ शक्ति, भक्ति और आत्मोन्नति की भव्य कथा पेश करने का वादा करती है। सुधीर और सोनाक्षी की जोड़ी पहली बार इस स्तर की महाकाव्य फिल्म में नजर आएगी, जिससे दर्शकों को एक नई सिनेमाई अनुभव की उम्मीद है।

Read More :

# Gwan Painting News # Lord Shiva news # Sonaskhi Sinha News # Telugu news #Hindi News #Jattadhara News #Sudhir Babu News