Bollywood : फिल्म बॉबी में ऋषि कपूर ने दिए थे बोल्ड सीन, शरमा गईं थीं अरुणा ईरानी

By Ankit Jaiswal | Updated: June 17, 2025 • 10:14 AM

शुरू में पहले उन्होंने शूट करने से मना कर दिया था : अरुणा

फिल्म बॉबी जो 1973 में रिलीज हुई थी, इसमें ऋषि कपूर ने एक बोल्ड सीन दिया था जो काफी चर्चा में रहा था। इस सीन में ऋषि कपूर के साथ अरुणा ईरानी भी थीं। अब इस फिल्म को लेकर उनकी को-स्टार रहीं अरुणा ने एक दिलचस्प बात बताई है। अरुणा ने बताया कि शुरू में पहले उन्होंने शूट करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें शर्म आ रही थी। लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें मनाया।

अरुणा ईरानी ने बताया, क्या हुआ था

लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने कहा, ‘मैंने तो पहले मना कर दिया था। वह न्यूड आते हैं और टॉवल से अपने बालों को सुखाते हैं। उन्होंने वो शॉट दिया। मैंने राज जी से कहा कि मैं यह नहीं कर सकती। उन्होंने कहा वहां मत देखना ना, गलत चीजें मत देखो और सही चीजों को देखो। लास्ट में मैंने वो सीन कर ही दिया।’

ऋषि कपूर बोले थे नंगा मैं हुआ था : अरुणा

अरुणा ने बताया कि बाद में जब दोनों किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब ऋषि ने उनसे पूछा था कि क्यों वह अनकम्फर्टेबल हो रही थीं। अरुणा ने कहा, ‘मैं चिंटू जी के साथ रवि मल्होत्रा की फिल्म कर रही थी। उन्होंने कहा कि अरुणा दी मुझे आपसे एक बात पूछनी है। आप सीन में काफी ऑब्जेक्शन किया, लेकिन नंगा तो मुझे होना था, आप क्यों ऑब्जेक्ट कर रहे थे।’

बॉलीवुड डेब्यू किया था ऋषि और डिंपल कपाड़िया ने

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने फिर उन्हें बताया कि मुझे शर्म आ रही थी। उन्होंने कहा कि मैं यही सोचकर परेशान हो रहा था कि आपको क्यों शर्म आ रही थी जब नंगा मैं था सीन में। मुझे लगा उनकी बात में पॉइंट तो था। वह सही थे।’ बॉबी के बारे में बता दें कि यह एक रोमांटिक फिल्म थी जिसके जरिए ऋषि और डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह उस समय की एक बोल्ड फिल्म थी। फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा फरीदा जलाल, प्राण, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, जगदीश राज और दुर्दा खोते थे।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Aruna Irani breakingnews latestnews Rishi Kapoor trendingnews