Mumbai- साई पल्लवी ने ‘एक दिन’ से किया हिंदी फिल्मों में डेब्यू

By Anuj Kumar | Updated: January 20, 2026 • 9:51 AM

मुंबई । बॉलीवुड की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म (Romantic Film) ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जुनैद खान और साई पल्लवी की बहुप्रतीक्षित इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन की कमान सुनील पांडे ने संभाली है। टीजर सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा तेज हो गई है।

साई पल्लवी की हिंदी सिनेमा में एंट्री

इस फिल्म के जरिए साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी (Actress Sai Pallavi) हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

सादगी भरी शुरुआत, आईने में नजर आया प्यार

टीजर की शुरुआत बेहद सादगी और खूबसूरती के साथ होती है। जुनैद खान और साई पल्लवी एक-दूसरे को आईने में देखते नजर आते हैं। जुनैद का किरदार साई पल्लवी से कहता है कि उनकी मुस्कुराहट उसे बहुत पसंद है और वह उनका दिल जीत पाएगा या नहीं, यह उसे खुद भी नहीं पता।

बर्फीली वादियों में रोमांस

इसके बाद दोनों के बीच पनपते रिश्ते की झलक दिखाई जाती है, जहां वे बर्फीली वादियों में साथ समय बिताते हुए खुश नजर आते हैं।

कहानी में इमोशनल ट्विस्ट

रोमांटिक पलों के बीच अचानक कहानी में मोड़ आता है और यह एहसास होता है कि सब कुछ किसी सपने जैसा था। इस भावनात्मक उतार-चढ़ाव ने टीजर को और भी असरदार बना दिया है।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने साई पल्लवी को पहली बार हिंदी में संवाद बोलते सुनकर खुशी जताई है और उनके अभिनय की तारीफ की है।

जुनैद खान की एक्टिंग पर चर्चा

वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फिल्म में जुनैद खान की एक्टिंग पहले से बेहतर लग रही है। हालांकि, कुछ दर्शकों ने यह भी कहा कि जुनैद को रोमांटिक किरदारों के बजाय अलग तरह के रोल्स में आजमाया जाना चाहिए।

पिछली फिल्म फ्लॉप, ‘एक दिन’ से उम्मीदें

गौरतलब है कि जुनैद खान की पिछली फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। उस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आई थीं, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में ‘एक दिन’ जुनैद के करियर के लिए एक अहम प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज

फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘एक दिन’ दरअसल थाई फिल्म ‘वन डे’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।

Read More :

# Actress sai Pallavi News #Box office news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Romantic Film News #Social media news #Zunaid Khan News