Bollywood : Saiyaara बहुत कमाल की फिल्म है : बॉबी देओल

By Anuj Kumar | Updated: July 27, 2025 • 9:27 AM

फिल्म सैयारा (Film Saiyaara) 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मेकर्स ने मूवी के रिलीज से पहले कोई प्रमोशन नहीं किया था. जैसे ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, इसने कमाल कर दिया. 9 दिन में मूवी ने 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

फिल्म सैयारा का क्रेज इन दिनों दर्शकों पर छाया हुआ है. अहान पांडे और अनीत पांडे (Anit Pandey) की फिल्म ने पूरे देश में धूम मचा दिया है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित मूवी को आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख जैसे सितारों का साथ मिल गया है. लगातार मूवी हर दिन अपनी कमाई से नया रिकॉर्ड बना रही है. इस साल रिलीज हुई सारी मूवीज के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अहान की मूवी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अब बॉबी देओल ने फिल्म का रिव्यू किया है.

बॉबी देओल ने सैयारा का किया रिव्यू

सोशल मीडिया पर सेलेब्स सैयारा का रिव्यू कर रहे हैं और फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं. बीती रात बॉबी देओल (Bobby Deol) को मुंबई के एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी को लगा कि वह सैयारा देखने गए होंगे. उन्होंने एक्टर से पूछा कि उन्हें मूवी कैसे लगी. इसपर बॉबी ने रिप्लाई देते हुए कहा, सैयारा नहीं एफ1 देखने आया हूं. हालांकि उन्होंने अहान पांडे की मूवी को लेकर कहा, सैयारा बहुत कमाल की फिल्म है.

सैयारा कर रही ताबड़तोड़ कमाई

सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने मर्डर 2 (6.95 करोड़ रुपये), आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये) और हाफ गर्लफ्रेंड (10.30 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे की कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है. मोहित सूरी की ये फिल्म ने अबतक 9 दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. मोहित सूरी की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले हफ्ते मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और दूसरे हफ्ते भी यह जलवा बरकरार रहेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है. अगले हफ्ते अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 रिलीज होने वाली है.!

सैयारा विकिपीडिया की कहानी क्या है?

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2004 की कोरियाई फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर पर आधारित है। फिल्म में कृष कपूर (अहान पांडे), एक परेशान संगीतकार, एक शर्मीली कवियत्री वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के साथ एक गहरा संबंध बनाता है।

सैयारा कोरियाई फिल्म की कॉपी है?

प्रशंसकों का मानना है कि सैयारा का टाइटल ट्रैक वन डायरेक्शन और जुबिन नौटियाल के गानों से कॉपी किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म कोरियाई फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ का रीमेक है

Read more : PM मोदी आज करेंगे तमिलनाडु दौरा, विशेष सिक्का करेंगे जारी

# Anit Pandey news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Ranveer Kapoor news # Ritesh Deshmukh news #Bobby Deol news #Film Saiyaara news