Latest Hindi News : सलमान शूटिंग के दौरान चोटिल, डॉक्टरों की सलाह पर करेंगे आराम

By Anuj Kumar | Updated: September 23, 2025 • 11:48 AM

मुंबई । अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का पहला शेड्यूल लद्दाख की असली लोकेशंस पर शूट किया गया, जहां कड़ाके की ठंड में सुपर स्टार सलमान खान ने बिना रुके लगातार शूटिंग की। इसी दौरान सलमान (Salman) घायल हो गए। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अब उन्हें करीब एक हफ्ते का आराम करना होगा।

कठिन मौसम में शूटिंग जारी

जानकारी के मुताबिक सलमान खान अपनी पूरी टीम के साथ लद्दाख में फिल्म का शेड्यूल शूट कर रहे थे। यहां का तापमान 10 डिग्री से भी कम था और ऑक्सीजन की कमी की वजह से टीम को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। बावजूद इसके सलमान ने पूरी मेहनत के साथ शूटिंग जारी रखी। कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ चोटें आ गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरी दिन तक अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की।

टीम ने सराहा सलमान का जज्बा

सलमान की इस प्रोफेशनल डेडिकेशन की टीम ने भी जमकर तारीफ की है। बताया जा रहा है कि फिल्म का यह शेड्यूल लगभग 45 दिनों का था। इस दौरान सलमान खान करीब 15 दिनों तक लगातार सेट पर मौजूद रहे। उन्होंने न सिर्फ कठिन परिस्थितियों में शूट किया बल्कि अपने एक्शन सीक्वेंसेज भी खुद किए।

चोट के बावजूद पूरा किया शेड्यूल

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने इस फिल्म के लिए अपनी फिटनेस (Fitness) पर भी खासा ध्यान दिया है और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर कड़ी मेहनत की है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चोट लगने के बावजूद सलमान ने शूटिंग को पूरा किया। लेकिन अब वह मुंबई लौट आए हैं और एक हफ्ते का ब्रेक लेकर आराम करेंगे। इसके बाद वह फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे, जो मुंबई में ही होने वाली है।

‘सिकंदर’ के बाद बढ़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस असफलता के बाद सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर और भी ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

‘बैटल ऑफ गलवान’ पर सलमान का फोकस

सूत्रों का कहना है कि वह ‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाना चाहते हैं और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यही वजह है कि वह फिल्म की हर डिटेल पर पर्सनली ध्यान दे रहे हैं और शूटिंग के दौरान अपनी पूरी एनर्जी झोंक रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा।

Read More :

# Battle of Galwan News # Films News # Fitness News # Oxygen News # Salman Khan News #Box office news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news