Bollywood : सलमान खान ने शादी को लेकर दिया रोमांचक जवाब

By Ankit Jaiswal | Updated: June 23, 2025 • 9:53 PM

कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे सलमान खान, कपिल के सवालों का दिया बिंदास जवाब

सलमान खान (Salman Khan) 59 साल के हैं और अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि शादी से जुड़ा सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ता। सलमान अब इससे तंग आ चुके हैं और इस सवाल के मजेदार जवाब भी देने लगे हैं। वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो (Kapil Show) में आए तो उनसे इस बारे में पूछने वालों को इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। सलमान की बातों से लगा कि उनका शादी से एकदम भरोसा उठ गया है।

सलमान बोले – आपको क्या मजा…

खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में लोगों को खूब एंटरटेन किया। उन्होंने कई मजेदार टॉपिक्स पर बात की और अपनी शादी पर जवाब भी दिया। शो में अर्चना पूरन सिंह ने ये टॉपिक छेड़ा कि लोग उनसे क्यों ऐसे सवाल करते हैं? इस पर वह बोले, ‘मैं हमेशा कहता हू कि मेरे शादी कर लेने में आपका क्या फायदा है? क्या आपको मजा रहा है कि मैं आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं? मैं क्या कर रहा हूं जिसमें आपको इतनी खुशी हो रही है कि मैं बर्बाद हो जाऊं।’

छोटी सी बात पर हो जाता है तलाक

सलमान खान ने शो में अपने भाइयों की शादी टूटने का भी इनडायरेक्टली मजाक उड़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि पहले के लोग एक-दूसरे के साथ निभाने की कोशिश करते थे। अब छोटी सी बात पर तलाक हो जाते हैं। सलमान बोले, ‘पहले लोग एक-दूसरे के लिए त्याग करते थे, टॉलरेंस का फैक्टर होता था। अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर तो इस पर तलाक हो जाता है। रात को खर्राटे लिए जाते हैं, छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग पर तलाक हो जाता है। चलो तलाक तो हो गया, वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती है।’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bollywood breakingnews latestnews Salman Khan trendingnews