Bollywood : 103,142,799,600 रुपए के मालिक थे संजय कपूर

By Surekha Bhosle | Updated: June 13, 2025 • 12:52 PM

तलाक के बाद करिश्मा को कितने करोड़ मिले थे?

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर से भले संजय कपूर के रिश्ता सालों पहले टूट गया हो, लेकिन उनके दोनों बच्चों के वो पिता थे. लोलो और उनके दोनों बच्चे यानी समायरा और कियान आज बेहद दुखी हैं. 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. वह ग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े और उनके मौत हो गई. संजय कपूर अरबपति बिजनेसमैन रहे। करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने करोड़ों की एलिमनी दी थी और बच्चों के लिए भी खास इंतजाम किया था

Forbes के मुताबिक, संजय कपूर की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर यानी 103,142,799,600 रुपये है. इन्हें फोर्ब्स और Real-Time Billionaires ने अरबरति डिक्लेयर किया है. वह दुनिया के 2703वें सबसे अमीर इंसान थे।

उनके पास कई लग्जरी कार हैं और रियल इस्टेट में भी इन्होंने काफी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो वह 85-90 करोड़ रुपये है, जो कि संजय से बहुत कम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को तलाक के बाद उन्होंने 70 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर दिए थे. इसके साथ संजय ने खार में स्थित उनके पिता के घर भी करिश्मा के नाम किया था।

संजय कपूर भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की भी नागरिकता हासिल थी

Read more: Bollywood : अपने सरनेम को लेकर काफी चर्चा में हैं आलिया भट्ट

#sanjay kapoor Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Karisma Kapoor Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार