Shiney Ahuja: एक उभरता सितारा जो खुद के अंधेरे में खो गया

By digital | Updated: May 29, 2025 • 5:05 PM

Shiney Ahuja Rape Case: बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे आए जिन्होंने कम वक्त में बड़ा मुकाम हासिल किया, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिनकी एक गलती ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया। शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) का नाम उन्हीं एक्टर्स में आता है। 2000 के दशक की प्रारंभ में उन्होंने अपनी मासूम सी मुस्कान, हैंडसम पर्सनालिटी और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी।

चार्मिंग लुक और दमदार शुरुआत

शाइनी आहूजा ने 2003 में सुधीर मिश्रा की मूवी ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस मूवी में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की सिनेमा ‘गैंगस्टर’ में कंगना रनौत के साथ काम किया और एक सधे हुए कलाकार के रूप में पहचान बनाई।

‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। विशेषकर “भूल भुलैया” में उन्होंने विद्या बालन के पति का किरदार निभाया था, जो काफी चर्चित रहा।

एक आरोप ने बर्बाद कर दिया करियर

Shiney Ahuja Rape Case: लेकिन शाइनी आहूजा का स्टारडम 2009 में उस वक्त ढह गया जब उनकी मेड ने उन पर रेप का आरोप लगाया। इस खबर ने मीडिया में सनसनी फैला दी और शाइनी की छवि को गहरा धक्का पहुंचा। साल 2011 में कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई।

हालांकि बाद में, उसी मेड ने कोर्ट में कहा कि उसके साथ रेप नहीं हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक्टर को बेल मिल गई, लेकिन बॉलीवुड में उनकी वापसी लगभग नामुमकिन सी हो चुकी थी।

एक आखिरी कोशिश और फिर गुमनामी

शाइनी आहूजा ने 2015 में ‘वेलकम बैक‘ सिनेमा से वापसी की प्रयास की, लेकिन वह रंग नहीं ला पाई। धीरे-धीरे वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरह कट चुके हैं और पब्लिक लाइमलाइट से दूर हैं।

क्या कभी वापसी होगी?

शाइनी आहूजा की कहानी उन युवाओं के लिए सबक है जो स्टारडम की चकाचौंध में अपनी जिम्मेदारी भूल जाते हैं। इंडस्ट्री में टैलेंट होने के बावजूद एक सामाजिक और कानूनी विवाद ने उनका सब कुछ छीन लिया।

अन्य पढ़ेंBhool Chuk Maaf Review: राजकुमार राव की टाइम-लूप कॉमेडी
अन्य पढ़ें: New Seasons: नेटफ्लिक्स पर लौट रहे हैं चर्चित वेब सीरीज के नए सीजन

# Paper Hindi News #BollywoodControversy #BollywoodNews #BollywoodScandals #ForgottenActors #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ShineyAhuja