Bollywood : सितारे ज़मीन पर मेरे दिल के बेहद करीब : आमिर खान

By Anuj Kumar | Updated: August 2, 2025 • 10:58 AM

मुंबई । हाल ही में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर दिल खोलकर बात की। आमिर खान ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और उन्होंने इसके लिए कई बड़े और फायदे वाले ऑफर्स को भी ठुकरा दिया। एक्टर का मानना है कि दर्शकों का सच्चा प्यार और उनकी सराहना किसी भी मोटी रकम से कहीं ज्यादा मायने रखती है।

मेरे लिए दर्शकों का 100 रुपये का टिकट ज्यादा कीमती है,

आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) से 100 से 125 करोड़ रुपए तक के बड़े-बड़े ऑफर्स मिले थे ताकि फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सके, लेकिन उन्होंने इन सभी ऑफर्स को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह अपने दर्शकों को सिनेमाघरों में फिल्म दिखाना चाहते हैं। आमिर बोले, “मेरे लिए दर्शकों का 100 रुपये का टिकट ज्यादा कीमती है, क्योंकि वह खुशी-खुशी अपनी जेब से पैसे निकालकर फिल्म देखने आते हैं। यही मेरे लिए सबसे बड़ी कमाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पैसे कमाने से परहेज नहीं है, लेकिन वह पैसा दर्शकों से मिलना चाहिए, न कि किसी बिजनेस डील से। आमिर बोले, “अगर मुझे सिर्फ पैसा कमाना होता, तो मैं 125 करोड़ लेकर घर बैठ सकता था। लेकिन मुझे सच्चा संतोष तभी मिलता है जब कोई दर्शक थिएटर में मेरी फिल्म देखकर खुश होकर बाहर निकले।”

यह सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने वाली रचना है

अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के बारे में आमिर ने बताया कि यह सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि सामाजिक संदेश देने वाली रचना है, जो दिल से बनाई गई है। वह चाहते हैं कि लोग थिएटर जाकर इसे परिवार के साथ देखें, महसूस करें और इससे कुछ सीखें। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब सिनेमा ओटीटी की ओर बढ़ रहा है, तब भी वह थिएटर की अहमियत को बनाए रखना चाहते हैं

आमिर खान कितने करोड़ का मालिक है?

इसे सुनेंआमिर ने अपने सालों के लंबे करियर में हिंदी सिनेमा (Hindi Movie) को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिनकी बदौलत वो आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की टोटल नेटवर्थ करीब 1800 करोड़ रुपए है

Read more : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी पैसे देने में कंजूसी करते हैं : मनोज

# Amir Khan news # Breaking News in hindi # Hindi Movie news # Hindi news # Latest news # OTT news # Sitare Jameen par news