Bollywood : महिलाओं की वेलनेस पर बोलीं सोहा अली खान

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 1:12 PM

मुंबई । हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ की घोषणा की है। यह पॉडकास्ट महिलाओं की वेलनेस और उनसे जुड़े मुद्दों पर केंद्रित होगा।

महिलाओं की सेहत पर कंटेंट की कमी

सोहा अली खान का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) के बाद पॉडकास्ट का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं की सेहत और जीवनशैली से जुड़ी चर्चाओं पर आधारित कंटेंट की कमी है। इसी गैप को भरने के उद्देश्य से उन्होंने यह पहल शुरू की है।

नया फॉर्मेट – एक्सपर्ट और सेलेब्रिटी साथ

सोहा ने बताया कि पॉडकास्ट (Podcast) की दुनिया में न्यूज, थ्रिलर, पैरेंटिंग और वेलनेस जैसे विषयों पर बहुत सा कंटेंट मौजूद है, मगर महिलाओं की वेलनेस को लेकर विस्तार से बात करने वाला मंच नहीं था। उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए बहुत कुछ कहा जाता है, मगर उनकी वेलनेस और हेल्थ से जुड़ी गहराई वाली बातचीत नदारद है। इस पॉडकास्ट के जरिए मैं उस कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं।”

उन्होंने बताया कि आमतौर पर पॉडकास्ट में या तो कोई सेलेब्रिटी होता है या कोई एक्सपर्ट, लेकिन उनके शो में दोनों को साथ लाया जाएगा। इससे बातचीत मजेदार भी होगी और श्रोताओं को सीखने के लिए बहुत कुछ भी मिलेगा।

बड़े चेहरे होंगे शामिल

‘ऑल अबाउट हर’ में मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, स्मृति ईरानी, राधिका गुप्ता, पत्रलेखा और सनी लियोनी जैसे कई बड़े चेहरे नज़र आएंगे। वहीं, विशेषज्ञों में किरण कोएल्हो, डॉ. रंजना धनु और रुजुता दिवेकर शामिल होंगी


सोहा अली खान कौन हैं?

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारत के पूर्व क्रिकेटर कप्तान मंसूर अली खान की बेटी सोहा अली खान ने फिल्मों में आने के लिए कॉरपोरेट जॉब छोड़ दी थी. हालांकि, उन्होंने जिस फिल्म के लिए नौकरी छोड़ी उसमें मेकर्स ने किसी और को ले लिया. हालांकि, बाद में सोहा ने कई फिल्मों में काम किया.

सोहा अली खान की शादी किस उम्र में हुई थी?

सोहा अली खान ने 25 जनवरी 2015 को अपने लंबे समय के प्रेमी और मंगेतर कुणाल खेमू के साथ एक सादे समारोह में शादी कर ली। वह 36 साल की थीं।

Read More :

# Latetst news #Bollywood News #Breaking News in Hindi #Covid 19 #Hindi News #Podcast news #Soha Ali Khan news