Mumbai- वैलेंटाइन डे पर मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी की अटकलें तेज

By Anuj Kumar | Updated: January 20, 2026 • 10:00 AM

मुंबई । अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष (South Super Star Dhanush) दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं और यह शादी इसी साल फरवरी में हो सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों कथित तौर पर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे (Velentine Day) के दिन शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

वैलेंटाइन डे पर शादी की अटकलें

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शादी बेहद निजी होगी, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार

हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न तो मृणाल ठाकुर और न ही धनुष की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया आई है, ऐसे में फिलहाल इसे अफवाहों की श्रेणी में ही रखा जा रहा है।

रिश्ते की अफवाहों पर पहले दे चुकी हैं सफाई

गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर पहले भी धनुष के साथ अपने रिश्ते को लेकर उठने वाले सवालों पर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था कि धनुष उनके अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच इससे ज्यादा कुछ नहीं है।

अफवाहों को बताया था मजेदार

मृणाल ने यह भी कहा था कि उन्हें नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं, लेकिन वह इन अफवाहों को मजेदार मानती हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है।

स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर भी आई थी सफाई

एक बार तब भी चर्चा तेज हो गई थी, जब धनुष मुंबई में फिल्म ‘सरदार 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इस पर मृणाल ने सफाई देते हुए कहा था कि धनुष को चेन्नई से मुंबई आने के लिए अजय देवगन ने खुद आमंत्रित किया था और इसका उनके साथ किसी निजी रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है।

धनुष की निजी जिंदगी

धनुष की निजी जिंदगी की बात करें तो वह पहले शादीशुदा रह चुके हैं। उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwrya Rajnikant) से विवाह किया था। करीब 18 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2022 में अलग होने का फैसला किया। इस शादी से उनके दो बेटे हैं, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं।

मृणाल ठाकुर का व्यस्त करियर

वहीं, मृणाल ठाकुर के करियर की बात करें तो वह इस समय अपने काम को लेकर काफी व्यस्त हैं। आने वाले समय में वह ‘डकैत’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’, ‘दो दीवाने शहर में’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

अन्य पढ़े: ग्रीनलैंड पर घमासान: ट्रम्प की धमकी के बाद NATO देशों की सैन्य लामबंदी

सच या अफवाह, जवाब का इंतजार

ऐसे में शादी की ये खबरें सच हैं या महज अफवाह, इसका जवाब आने वाले दिनों में ही सामने आएगा। गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर पहले भी कई बार अफवाहें सामने आ चुकी हैं, जिन्हें दोनों ही खारिज करते रहे हैं।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Hindi News #Interview News #Latest news #Mrinal Thakur News #Rajnikant News #Sardar 2 News #South Super Star Dhanush News