Bollywood: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ‘थामा’ का टीजर रिलीज

By Anuj Kumar | Updated: August 22, 2025 • 1:01 PM

मुंबई। मैडॉक फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म ‘थामा’ (Film Thama) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। करीब 1 मिनट 49 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत घने जंगल के सीन से होती है, जहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana ) रोमांटिक पलों में नजर आते हैं। इसी बीच बैकग्राउंड से आवाज आती है, “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं, “100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।

” इसके बाद कहानी अचानक रोमांस से निकलकर डर और थ्रिल की ओर मुड़ जाती है। टीजर में आयुष्मान खतरनाक ताकतों और जंगली जानवरों से जूझते दिखते हैं, जबकि जंगल में अजीब और डरावनी घटनाएं घटती हैं। कई सीक्वेंस ऐसे हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। वहीं, टीजर में मलाइका अरोड़ा (Malaika Aroda) के डांस की झलक भी दिखाई गई है। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है।

हाइलाइट्स

रोमांस से शुरू, हॉरर में बदल गई कहानी

करीब 1 मिनट 49 सेकंड लंबे टीजर की शुरुआत घने जंगल के खूबसूरत दृश्यों से होती है। यहां आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना रोमांटिक अंदाज़ में नजर आते हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है – “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं – “100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।”

इसी के बाद कहानी अचानक मोड़ लेती है और रोमांस से डर व थ्रिल की ओर बढ़ जाती है।

जंगल में रोमांच और डर

टीजर में आयुष्मान खुराना खतरनाक ताकतों और जंगली जानवरों से जूझते दिखाई देते हैं। रहस्यमयी घटनाएं और डरावने सीन टीजर को और भी रोमांचक बना देते हैं।

मलाइका अरोड़ा का डांस

टीजर में मलाइका अरोड़ा का डांस भी दिखाया गया है, जो फिल्म की ग्लैमरस झलक पेश करता है।

दमदार स्टारकास्ट

फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा फैसल मलिक (‘पंचायत’ फेम प्रह्लाद चा), परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। खासकर अंत में नवाजुद्दीन अपने डरावने लुक और डायलॉग – “पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने… चालू रखो।” – से टीजर को और भी खास बना देते हैं।

Read More :

# Bollywood news # Breaking News in hindi # Film Thama news # Hindi news # Latest news # Malaika Aroda news # Rashmika Madana news