Entertainment : आमिर के लिए बेहद खास होने वाली है फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

By Kshama Singh | Updated: June 8, 2025 • 12:43 PM

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए खबरों में बने हुए हैं आमिर

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म एक्टर के लिए बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म के अंत में आमिर के जीवन की दो सबसे महत्वपूर्ण महिलाएं नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में एक्टर की 90 साल की मां जीनत हुसैन स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं। ये एक्टर की मां की पहली फिल्म होगी। इसके अलावा बहन निखत खान भी फिल्म के किरदारों को सपोर्ट करते हुए दिखेंगी। निखत पहले भी फिल्मों में छोटे किरदार निभा चुकी हैं।

परिवार के लिए फिल्म ले कर आ रहे हैं आमिर

खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े शख्स ने एक मीडिया पोर्टल को ये कन्फर्म जानकारी दी है। ये फिल्म खान के लिए बेहद खास होने वाली हैं। उनकी मां उम्र के महत्वपूर्ण पड़ाव पर हैं, ऐसे में एक्टर अपनी मां और परिवार के लिए ये फिल्म ले कर आ रहे हैं।

सितारे जमीन पर की खास कहानी

साल 2007 में आमिर खान फिल्म लेकर आए थे तारे जमीन पर जिसमें दर्शील सफारी ने काम किया था। ये एक इमोशनल कहानी थी। अब एक्टर सितारे जमीन पर ले आए हैं जो हॉलीवुड फिल्म चैंपियन की हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर एक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। जेनेलिया डिसूजा भी अहम किरदार में दिखेंगे। कई नए एक्टर इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं।

जानिए कब रिलीज होगी आमिर की फिल्म

आमिर खान स्टारर ये फिल्म सितारे जमीन पर एक बास्केटबॉल मैच पर बेस्ड होगी। एक्टर एक ऐसी टीम तैयार करते हैं जो इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी से जूझ रहे हैं। इस फिल्म में भी कई ऐसे पल दिखाए जाएंगे जो आपके आंसू रोक नहीं पाएंगे। आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

# Paper Hindi News #aamir khan #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Aamir Khan breakingnews latestnews trendingnews