Bollywood : दो बार पूरी तरह से बदलना पड़ा था ‘पीके’ की स्क्रिप्ट को

By Anuj Kumar | Updated: July 28, 2025 • 12:26 PM

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म पीके (Film PK) न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म की कहानी और प्रस्तुति ने भी दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। इस बारे में कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को दो बार पूरी तरह से बदलना पड़ा था वो भी तब जब पूरी कहानी लिखी जा चुकी थी। एक इंटरव्यू में यह खुलासा को खुद आमिर खान ने किया था। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और लेखक अभिजात जोशी (Abhijat Joshi) ने इस फिल्म पर लंबा वक्त लगाया था।

शुरुआती कहानी में पीके के किरदार के पास एक खास ताकत होती वह लोगों के दिमाग में जाकर उनके विचारों को बदल सकता था और उनका दुनिया को देखने का नजरिया नया कर सकता था। इस कांसेप्ट पर करीब डेढ़ साल तक काम किया गया, लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि यह विचार क्रिस्टोफर नोलन की 2010 में आई फिल्म इनसेप्शन से बहुत मिलता-जुलता है।

फिल्म की दूसरी स्क्रिप्ट तैयार की गई

आमिर खान ने बताया कि उन्होंने हिरानी से कहा कि कहानी वैसी ही रहने दो, लेकिन हिरानी ने कहा, “नहीं यार, बहुत गालियां पड़ेंगी।” इसके बाद फिल्म की दूसरी स्क्रिप्ट तैयार की गई, जिसमें पीके भगवान की तलाश में निकलता है और न मिलने पर कोर्ट में केस करता है। यह कहानी भी राजकुमार हिरानी को शुरू में काफी रोचक लगी, लेकिन तभी उन्हें पता चला कि अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माय गॉड इसी विषय पर बन रही है।

अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई

यह देखकर हिरानी और टीम ने फिर से स्क्रिप्ट को पूरी तरह से बदलने का फैसला किया। आखिरकार कई प्रयासों और बदलावों के बाद पीके की वह कहानी सामने आई जिसे आज हम सब जानते हैं। एक एलियन जो इंसानों की धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था पर सवाल उठाता है यह विचार दर्शकों को न सिर्फ पसंद आया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर गया। आमिर खान के साथ-साथ अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई

पीके में आमिर खान की उम्र कितनी थी?

आमिर खान और उनके द्वारा पर्दे पर रोमांस की गई युवा अभिनेत्रियों के बीच उम्र का अंतर इस प्रकार है: “3 इडियट्स” (2009) में करीना कपूर: आमिर खान 44 वर्ष के थे, करीना कपूर 28 वर्ष की थीं – उम्र में 16 वर्ष का अंतर “पीके” (2014) में अनुष्का शर्मा: 

पीके हिट है या फ्लॉप?

₹1.22 अरब के बजट में बनी, पीके दुनिया भर में ₹7 अरब और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय फ़िल्म थी। अपनी रिलीज़ के समय, यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई ।

Read more : Gujrat में केजरीवाल और बिहार में प्रशांत राजनीति में एक ही राह पर

# Abhijat Joshi news # Amir Khan news # Box Office news # Breaking News in hindi # Film Pk news # Hindi news # Latest news