Toxic Review : यश का ‘राया’ इंट्रो वीडियो क्यों नहीं कर पाया प्रभावित?

By Sai Kiran | Updated: January 9, 2026 • 10:16 AM

Toxic A Fairytale For Grown-Ups से जारी नए क्लिप में Yash के किरदार ‘राया’ को पेश किया गया है। लेकिन यह वीडियो मुझे एक अजीब, बड़े बजट वाला (Toxic Review) और जरूरत से ज़्यादा संकेतात्मक परफ्यूम विज्ञापन जैसा लगा, जो बिल्कुल भी प्रभावी नहीं है। एक पैन-इंडिया स्टार से इस तरह की प्रस्तुति की उम्मीद नहीं थी।

जब से यह घोषणा हुई थी कि यश की अगली फिल्म का नाम ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ होगा, तब से फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। अब पहला लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें राया के रूप में दिखाया गया है। लेकिन हाल के समय में किसी ए-लिस्टर अभिनेता से इतना फीका और बेढंगा विजुअल शायद ही देखा हो।

Read also : Rajsamand : कार में जिंदा जली मासूम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

2000 के शुरुआती दौर की कुछ टीवी विज्ञापन याद हैं, जिनमें यह (Toxic Review) समझ ही नहीं आता था कि आखिर कौन-सा प्रोडक्ट बेचा जा रहा है? हर ऐड जरूरत से ज्यादा संकेतात्मक, उत्तेजक और बनावटी हुआ करता था—चाहे वह कॉफी हो, परफ्यूम हो या इनरवियर। यही माहौल इस वीडियो में भी दोहराया गया है।

‘टॉक्सिक’ में राया का किरदार एक अजीब प्रेम दृश्य में उलझा हुआ दिखता है, जबकि पीछे पूरा गैंगस्टर सेटअप चलता रहता है। यश का किरदार एक तरफ भावुक पल में है और दूसरी तरफ कब्रिस्तान उड़ाने की तैयारी करता नजर आता है। सच कहूं तो धमाके से पहले तक यह किसी संदिग्ध डियोडरेंट विज्ञापन जैसा लगता है, न कि किसी फिल्म का प्रभावशाली सीन।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Indian cinema reviews KGF star Yash pan India film review Toxic fairytale for grown ups Toxic first look Toxic movie review Toxic video clip review upcoming Yash movie Yash new movie Yash Raya character