Latest Hindi News : फिल्म ‘एक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज, दर्शकों में उत्साह बढ़ा

By Anuj Kumar | Updated: October 26, 2025 • 2:15 PM

मुंबई । बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘एक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और आते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा दी है। ट्रेलर में शहनाज गिल एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं जो अपने होने वाले दूल्हे को समझने के लिए पंजाब के अपने गांव जाती है

फैमिली कॉमेडी और रिश्तों की नजाकत

फिल्म का ट्रेलर फैमिली कॉमेडी, रिश्तों की नजाकत और शादी से पहले की भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण दर्शाता है। हल्के-फुल्के अंदाज और हास्य से भरपूर कहानी ने दर्शकों को खूब हंसाया।

फैंस और सेलिब्रिटी की प्रतिक्रियाएं

फैंस ने ट्रेलर को देखकर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। अभिनेत्री हिना खान (Actress Hina Khan) ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए शहनाज की एक्टिंग को “नेचुरल और दिल को छू लेने वाला” बताया। फिल्म में शहनाज गिल के साथ पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं, जिनमें निर्मल ऋषि, सुखी चहल, गुरिंदर मकना, जस, उदयबीर संधू, गुरदयाल पारस, जस ढिल्लों, विशु उप्पल और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।

निर्देशन और रिलीज़ की जानकारी

फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन (Amarjit Singh Sarona) ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरोन ने इसे प्रोड्यूस किया है। ‘एक कुड़ी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read More :

# Fans News # one Kudi News # Trailor News #Actress Hina Khan News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Punjabi Films News #Social media news