Latest Hindi News : ट्विंकल खन्ना बोलीं -“मुझे नए प्रयोग करना पसंद है”

By Anuj Kumar | Updated: November 13, 2025 • 1:31 PM

मुंबई । हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक खास पोस्ट साझा कर यह खुलासा किया कि उनकी नई किताब जल्द ही रिलीज होने वाली है। हालांकि उन्होंने किताब के शीर्षक और विषय के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन प्रशंसकों की जिज्ञासा को ज़रूर बढ़ा दिया है। पोस्ट में ट्विंकल ने लिखा, “मुझे नए-नए तरीकों से एक्सपेरिमेंट करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन एक चीज़ मैं कभी नहीं बदलती — लगातार लिखते रहना। आपको बता दूं कि मेरी अगली किताब इस महीने के आखिर में आ रही है।” उन्होंने आगे लिखा, “आपको क्या लगता है, मेरी आने वाली किताब किस विषय पर होगी? चलिए, मैं आपको एक इशारा देती हूं — इस बात को दस साल हो गए हैं।”

फैन्स में बढ़ी उत्सुकता

ट्विंकल के इस संकेत से फैन्स यह अंदाज़ा लगाने में जुट गए हैं कि उनकी नई किताब उनके निजी जीवन, अनुभवों या किसी पुराने विचार पर आधारित हो सकती है। पोस्ट सामने आते ही उनके प्रशंसक उत्साहित हो गए और कमेंट सेक्शन में किताब के नाम और विषय को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। किसी ने अंदाज़ा लगाया कि यह किताब उनके परिवार या रिश्तों पर आधारित होगी, तो कुछ ने कहा कि यह हास्य और सामाजिक व्यंग्य से भरी होगी जैसा कि ट्विंकल की पिछली रचनाओं में देखने को मिला है।

फिल्मों से लेखन तक का सफर

ट्विंकल खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) से नवाजा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1998), ‘बादशाह’ (1999) और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (2001) जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2001 में उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की और इसके बाद फिल्मों से दूरी बनाकर एक नया रास्ता चुना।

लेखिका के रूप में पहचान

फिल्मों से अलग होकर ट्विंकल ने एक लेखिका और इंटीरियर डिजाइनर के रूप में अपनी नई पहचान बनाई। उन्होंने ‘मिस्ट्रेस ऑफ फनीबोन्स’, ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ और ‘पीजामाज आर फारगिविंग’ जैसी लोकप्रिय किताबें लिखीं, जिन्हें पाठकों ने खूब सराहा।

टॉक शो में कर रही हैं कमाल

वर्तमान में ट्विंकल खन्ना अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बतौर होस्ट नज़र आ रही हैं। यह शो हर गुरुवार प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है और इसमें कई नामी सेलेब्रिटीज अपनी निजी और पेशेवर ज़िंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा करते हैं। अब प्रशंसकों को ट्विंकल की आने वाली किताब का बेसब्री से इंतज़ार है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह अब भी अपने खास अंदाज़ और बेबाक विचारों के ज़रिए प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई हैं

ट्विंकल खन्ना की कौन सी फिल्म सबसे हिट है?

बरसात के बाद ट्विंकल ‘जान’, ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘उफ्फ ये मोहब्बत’, ‘इतिहास’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘जुल्मी’, ‘बादशाह’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिमों में नजर आईं. इनमें से जान और जोड़ी नंबर 1 हिट हुई थीं. बाकी सभी फिल्में फ्लॉप और एवरेज रहीं.

राजेश खन्ना किस जाति के थे?

राजेश खन्ना एक पंजाबी हिंदू खत्री परिवार से थे, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के निर्देशक और सह-कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं।

Read More :

# Breaking News in hindi # Instagram news # Latest news # Twinkle Khanna News #Film news #Filmfare Award News #Hindi News #Interior Design News