Delhi: टीवी सीरियल रोल का वादा, बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर का दावा, पकडे गए बंटी बबली

By Vinay | Updated: August 23, 2025 • 3:44 PM

नई दिल्ली, 23 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) ने एक सनसनीखेज ठगी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों, रुण शेखर शर्मा (लखनऊ) और आशा सिंह उर्फ भावना (दिल्ली), को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। यह जोड़ी फिल्म ‘बंटी और बबली’ से प्रेरित होकर लोगों को ठग रही थी, खुद को टीवी सीरियल और OTT प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बताकर। इनका शिकार जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली-एनसीआर के लोग बने

ठगी का तरीका

दिल्ली की एक महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की कि उनकी बेटी, जो एक्टिंग सीख रही थी, को फेसबुक पर एक पेज के जरिए ठगा गया। पेज पर “स्टार प्लस सीरियल में नए चेहरों की तलाश” का विज्ञापन था। लिंक खोलने पर व्हाट्सएप चैट शुरू हुई, जहां तरुण ने खुद को MTV Splitsvilla का पूर्व प्रतिभागी और डायरेक्टर बताया।

पोर्टफोलियो मंगवाने के बाद, उसने बड़े डायरेक्टरों के नाम का भरोसा दिलाकर 24 लाख रुपये ठग लिए। बाद में पीड़ित को ब्लॉक कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

साइबर सेल ने डिजिटल सबूतों, बैंक खातों, और मोबाइल लोकेशन की गहन जांच की। पता चला कि यह जोड़ी लग्जरी होटलों जैसे ललित, क्राउन प्लाजा, और वेलकम होटल में ठहरकर ठगी का खेल चलाती थी। बेंगलुरु में एक सर्विस अपार्टमेंट से दोनों को धर दबोचा गया। उनके पास से 7 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 15 बैंक चेकबुक/पासबुक, 8 एटीएम कार्ड, और सोने की बालियां बरामद हुईं।

गैंग का आपराधिक इतिहास

DCP (दक्षिण-पश्चिम दिल्ली) अमित गोयल ने बताया कि यह जोड़ी अलग-अलग नंबरों और पहचानों (डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, HR) का इस्तेमाल करती थी। ये बार-बार शहर और बैंक खाते बदलते थे। अब तक इनसे जुड़ी 20 से अधिक ऑनलाइन शिकायतें मिली हैं। यूपी और दिल्ली में इनके खिलाफ 3 केस पहले से दर्ज हैं, और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी इनकी तलाश में थी।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी के शिकार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान विज्ञापनों पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़े

banti babli breakking news Delhi news Delhi Police Hindi News letest news online farud scam