Weather : मंडी में फटा बादल, मचा हाहाकार, घरों और दुकानों में भरा मलबा

By Anuj Kumar | Updated: August 17, 2025 • 9:13 AM

शनिवार रात बादल फटने से मंडी जिला (Mandi) के नगवाई से औट तक के क्षेत्र तबाही की चपेट में आ गए। अचानक आए पानी और मलबे ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त (Life in disarray) कर दिया। घरों, दुकानों और खेतों में मलबा भर गया। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा। प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

टकोली फोरलेन पर आया मलबा, मार्ग बाधित

टकोली क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नाले से अचानक पानी और मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। देर रात से लेकर सुबह तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सैकड़ो यात्री फंसे रहे। पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की टीम ने रातभर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने की कोशिश की।

सब्जी मंडी टकोली में घुसा मलबा, व्यापारियों को भारी नुकसान

मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली में भी मलबा घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। सब्जियों और फलों की हजारों पेटियां खराब हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। किसानों ने भी कहा कि वे बड़ी मेहनत से खेतों से सब्जियां मंडी तक लाए थे, लेकिन मलबे और गाद में सब खराब हो गईं।

पराशर क्षेत्र का बागी नाला उफान पर

पराशर क्षेत्र का प्रसिद्ध बागी नाला भी भारी वर्षा से उफान पर आ गया। तेज बहाव के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए। ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजना पड़ा। खेतों में खड़ी फसलें बह गईं और बाग-बगीचों को भी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार वर्षा ने दशकों पुरानी तबाही का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

नगवाई से औट तक सभी नाले उफान पर

बादल फटने के बाद नगवाई से औट तक लगभग सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर जगह-जगह पानी और गाद भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। घरों में पानी घुसने से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों से नदियों और नालों के पास न जाने की अपील की है।

दवाडा में वाहन की टक्कर से युवक की मौत

इसी बीच, दवाडा क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रशासन ने दी चेतावनी, राहत कार्य जारी

प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कई जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उपायुक्त मंडी ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों की सूची बनाई जा रही है और उन्हें तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Read more : Jaipur : मंदिरों में ठाकुरजी का होगा राजसी शृंगार, धूमधाम से होगी महाआरती

#Breaking News in Hindi #Business news #Hindi News #Latest news #Life in disarray news #Mandi news #NHAI news