CM Fadnavis said: “बाप है तेरा हिंदुस्तान”, ऑपरेशन सिंदूर पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

By digital | Updated: May 15, 2025 • 3:10 PM

देवेंद्र फडणवीस बयान: मुंबई में 14 मई 2025 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जोशभरे शब्दों में भारतीय सेना को सलाम किया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी को देश की ताकत बताते हुए पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी।

फडणवीस ने कहा: “सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान।”

इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया और देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा।

सेना की कार्रवाई पर जनता का आभार

फडणवीस ने कहा कि तिरंगा रैली का लक्ष्य भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करना है। उन्होंने कहा 

“ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने यह दिखा दिया कि हिन्दुस्तान अब बर्दाश्त नहीं करता, बल्कि प्रत्यात्तर देता है। हम न झुकेंगे और न रुकेंगे,।”

इस रैली में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत भाजपा (BJP) के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों का खात्मा

देवेंद्र फडणवीस बयान: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी आक्रमण में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इस आक्रमण ने पूरे देश को झकझोर दिया था। फडणवीस ने पीड़ित कुटुम्बों को इंसाफ दिलाने की बात कही और कहा कि “उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है और आगे भी मिलेगा।”

इसके बाद 7 May को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह बरबाद कर दिया।

सीजफायर के बाद भी तेवर बरकरार

हालांकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच 5 दिन की गोलीबारी और ड्रोन आक्रमणों के बाद सीजफायर (Ceasefire) पर सहमति बनी, लेकिन हिन्दुस्तान के सख्त रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

फडणवीस ने सेना की रणनीति और साहस की तारीफ़ करते हुए कहा कि—

“दुनिया अब भारत की असली ताकत पहचान चुकी है। हमारी सेना किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है।”

अन्य पढ़ेंTourism: तुर्किए-अजरबैजान को भारतीय टूरिज्म बायकॉट से भारी झटका
अन्य पढ़ें: Jammu-Kashmir & Bihar: खेलो इंडिया 2025 में चमके सात्विक और उज्ज्वल

# Paper Hindi News #CMFadnavis #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianArmy #OperationSindoor #PakistanWarning #TirangaRally