बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने डीजीपी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड (Khemka Murder Case) के बारे में जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक शनिवार को की. पटना में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में उन्होंने यह बैठक की जिसमें बिहार के डीजीपी (Bihar DGP) समेत सीनियर पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. सीएम ने इस दौरान पटना में बीती रात को कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले के बारे में भी जानकारी ली. दोषियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सीएम ने दिया.
लापरवाह पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में शनिवार को बैठक की. इस बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी उन्होंने दी.
गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच के निर्देश
इस बैठक में बिहार के डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी सीएम को दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बीती रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की भी विस्तृत जानकारी बिहार के डीजीपी से ली. उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात करके दोषियों की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. गोपाल खेमका मर्डर मामले में सीएम ने कहा कि अगर किसी ने साजिश के तहत यह मर्डर करवाया है तो उसकी भी जांच की जाए और कठोर कार्रवाई उसपर सुनिश्चित करें.
Read more : Amarnath Yatra : चंदरकोट में काफिले की बसें टकराईं, 36 घायल