Bihar : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने किए 4 बड़े एलान

By Anuj Kumar | Updated: August 15, 2025 • 4:19 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish Kumar) ने आज 15 अगस्त के दिन बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों द्वारा आयोजित पीटी परीक्षा के लिए अब सिर्फ 100 रुपये ही देने पड़ेंगे. जबकि मेंस यानी मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 15 अगस्त के दिन युवाओं को बेहद खास तोहफा दिया. दरअसल, अब राज्य में सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों द्वारा आयोजित पीटी परीक्षा (PT Exam) के लिए युवाओं को 100 रुपये ही देने पड़ेंगे. जबकि, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस बड़े निर्णय से लाखों युवाओं को लाभ होगा.

सीएम नीतीश ने जताई खुशी

सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए ये बड़ा एलान किए. साथ ही एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि, राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

मेंस के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा. राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे.

सीएम नीतीश ने किए 4 बड़े एलान

आज गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने चार बड़े एलान किए. प्रारंभिक परीक्षाओं में लगने वाले शुल्क के अलावा सीएम नीतीश ने 5 साल में एक करोड़ नौकरी और रोजगार की बात को दोहराया. इसके साथ ही किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय और अरवल जिले में नए मेडिकल कॉलेज बनने की घोषणा की. इसके अलावा बाहर रहने वाले लोगों के लिए दीवाली, छठ और होली के मौके पर राज्य सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में बसें चलाए जाने का एलान किया गया. साथ ही राज्य में नए उद्योग लगाने के लिए विशेष सहायता किया जाएगा. सब्सिडी को बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा. इस तरह से आज 15 अगस्त के मौके पर बिहार सरकार की तरफ से राज्य के लोगों के लिए बड़े निर्णय लिए गए !


बिहार में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री कौन बना है?

सबसे अधिक 8 बार बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं।

नीतीश कुमार के रेल मंत्री कौन थे?

अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में नीतीश कुछ समय के लिए केंद्रीय रेल मंत्री और भूतल परिवहन मंत्री और बाद में 1998-99 में कृषि मंत्री रहे। अगस्त 1999 में गैसल रेल दुर्घटना के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी ज़िम्मेदारी उन्होंने मंत्री के तौर पर ली थी।

Read more : PM Modi :103 मिनट लंबा भाषण देकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

# Breaking News in hindi # BSSC news # Cm Nitish kumar news # Gandhi maidan news # Hindi news # Latest news # Patna news # PT Exam news