UP : CM योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

By Anuj Kumar | Updated: June 20, 2025 • 1:18 PM

सीएम योगी (Cm Yogi)आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorkhpur Link Expressway) का उद्घाटन कर दिया है। उद्घाटन (Opening) के बाद सीएम योगी खुद पहले यात्री बने। योगी अपने वाहनों के काफिले के साथ इस एक्सप्रेसवे की यात्रा शुरू की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। शुक्रवार सुबह आजमगढ़ के सलारपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने और जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी अपने वाहनों के काफिले के साथ इस एक्सप्रेसवे की यात्रा शुरू की। योगी खुद पहले यात्री बने। मुख्यमंत्री करीब 86 किमी की दूरी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे मार्ग से तय करेंगे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के
पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। चार जिलों गोरखपुर,
संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे
फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्सलेन तक विस्तारित किया जा सकता। एक्सप्रेसवे की इस
परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। गोरखपुर लिंक
एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317
किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।

आसान होगा सफर

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आवागमन सुगमता की मिसाल बनेगा। स्थानीय स्तर पर गोरखपुर के दक्षिणांचल (उरूवा, धुरियापार, खजनी, बेलघाट) जाने में स्थानीय लोगों को काफी कम समय लगेगा। अभी गोरखपुर मुख्यालय से उरूवा जाने में एक घंटे लग जाते हैं, लिंक एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए समीपस्थ चैनेज से उतरकर सिर्फ 20 से 25 मिनट लगेगा। यही नहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए भी एक बेहतरीन और कम समय व्यय वाला विकल्प है। प्रवेश नियंत्रित मार्ग होने से लिंक एक्सप्रेसवे से वाया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे में तय हो सकेगी। इसके अलावा इसकी कनेक्टिविटी से लोग लखनऊ से होकर दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे। यह स्पीडी होने के साथ सुरक्षित भी होगा।

Read more : 45 Days तक ही सुरक्षित रखे जाएंगे चुनाव प्रक्रिया के वीडियो और फोटो

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Cm Yogi news #Google News in Hindi #Hindi News Paper #UP News bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews