తెలుగు | Epaper

CM योगी ने नवंबर तक भदोही को टीबी मुक्त करने के लिए किया प्रेरित

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal
CM योगी ने नवंबर तक भदोही को टीबी मुक्त करने के लिए किया प्रेरित

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री ने की भदोही जनपद की समीक्षा बैठक

यूपी के भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में प्रदेश में भदोही की प्रथम रैंकिंग पर सीएम योगी ने सराहना करते हुए नवम्बर 2025 तक जनपद को टीबी मुक्त होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को एक-एक टीबी मरीज गोद लेकर पोषण पोटली देने सहित उन्हें टीबी (TB) मुक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भदोही अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 100शैय्या संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित निर्माणाधीन 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, हीमो डायलिसिस यूनिट, 100 बेडेड चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। सीएम ने हीमो डायलिसिस यूनिट में भर्ती मरीजों श्याम प्रसाद पाण्डेय, रामकृष्ण मिश्र, हरिराम, सुनील शुक्ल आदि से हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने पूछा कि अस्पताल में पैसा तो नही लगता है, जिस पर मरीजों ने कहा- नहीं, सभी आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मरीजों ने 01 नेफ्रोलॉजी डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकृति की। सीएम ने कहा कि सरकार उत्तम चिकित्सकीय स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

सभी विद्यालयों में हो शिक्षक-अभिभावक संवाद

मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने राजस्व व विकास के विभिन्न विकासात्मक बिन्दुओं एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने प्रभारी बीएसए से पूछा की जनपद में कितने विद्यालय शिक्षक विहीन हैं एवं कितने विद्यालयों में 25 से कम छात्र संख्या है। प्रभारी बीएसए ने बताया कि मात्र 13 विद्यालयों में 50 से कम छात्र हैं। सीएम ने कहा कि बेसिक स्कूल के सभी बच्चों को यूनिफार्म, बैग आदि खरीदने हेतु अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेज दी गयी है। सभी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संवाद कराकर अभिभावकों से बच्चों के लिए यूनिफार्म, बैग, आदि खरीदना सुनिश्चित कराएं। छात्रों का ड्राप आउट रेट शून्य होना चाहिए।

एक पेड़ मां के नाम अभियान में सबकी कराएं सहभागिता

मुख्यमंत्री ने जुलाई में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभागीय वनाधिकारी से भदोही के लक्ष्य और तैयारी के बारे में जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण का लक्ष्य 12,59760 है। इसमें वन विभाग का लक्ष्य 03 लाख है। मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता करते हुए पौधरोपण करें। मुख्यमंत्री ने एक जनपद एक नदी पुनरोद्धार के क्रम में मोरवा व वरुणा नदी पर श्रमदान कराने और नदियों के किनारे स्थित गॉव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के सहयोग से जनसहभागिता करते हुए अधिकाधिक पौधरोपण करने पर जोर दिया। सिंचाई विभाग को नदियों को चैनलाइज और लघु सिंचाई विभाग को चेकडैम बनाने का निर्देश दिया, जिससे जल संचयन पर भी बल मिले।

निर्धारित समयावधि में बदलवाएं ट्रांसफॉर्मर

मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ट्रांसफॉर्मर जलने पर टोल फ्री नम्बर-1912 का प्रचार-प्रसार कराते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित समयावधि में इसे बदलना सुनिश्चित करें। वहीं मुख्यमंत्री ने कार्पेट एक्सपो मार्ट को और अधिक एक्सपोजर देने के लिए जिला प्रशासन को पहल करते हुए सीईपीसी व अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान 05 साल से अधिक लंबित वादों सहित एक वर्ष से अधिक समय के लम्बित वादों को मेरिट के आधार पर सुनवाई कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय न हो। अतिक्रमण के सम्बन्ध में पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराएं, फिर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सामुदायिक शौचालय क्रियान्वयन से जुड़ी महिलाओं को समय से दें मानदेय

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें मिलने वाली किस्त सहायता राशि के माध्यम से पूर्ण मकान बनाना सुनिश्चित करें। सीएम स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के बिक्रय हेतु मार्केट उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने और सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि की सुविधा को ग्रामीण स्तर पर ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय क्रियान्वयन से जुड़ी महिलाओं को समय से मानदेय मिलना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पर बल दिया। साथ ही पाइप लाइन बिछाने में रोड कटिंग न करने का निर्देश दिया।

लैंड बैंक सृजन पर सीएम का जोर

सीएम ने भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की समीक्षा के दौरान लैण्ड बैंक सृजन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनियोजित व अवैज्ञानिक विकास से आगे दिक्कत होगी। सीएम ने कहा कि नियोजित विकास प्लान सहित 02 लेन व 04 लेन की सड़क आवश्यकता पर बल दिया। औराई में बंद चीनी मिल में एथेनॉल उत्पादन की शुरूआत के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को रोजगार मिले।

आमजन से जुड़े मामलों का मेरिट के आधार पर हो निस्तारण

सीएम योगी ने पुलिस, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए आदि अधिकारियों से जुड़े मामले को प्राथमिकता व मेरिट आधार पर जनसुनवाई करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि पीड़ितों की सुनवाई गंभीरता से करते हुए समाधान सुनिश्चित करें। जनता दर्शन में ग्रामीणों से आने वाले फरियादियों के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाने की व्यवस्था करें। महिला फरियादियों के लिए महिला कर्मी को साथ लगाते हुए गम्भीरतापूर्वक उनसे संवाद स्थापित कर समस्याओं के निस्तारण पर बल दें। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मधुर संबंध बनाते हुए आमजन के साथ संवेदनशीलता पूर्वक कार्य करें।

माफिया पर लगाम लगाने का निर्देश

सीएम ने कहा कि जनपद में टॉप-टेन सूची बनाते हुए क्राइम कंट्रोल करें। उन्होंने भू-मॉफिया, खनन माफिया, वन मॉफिया, अपराधी गिरोह से संचालित अपराधो पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर एफआईआर व विवेचना में गम्भीरता पूर्वक मॉनीटरिंग किया जाये। जनपद न्यायाधीश के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की होने वाली बैठकों में पास्को, महिला अपराध आदि वादों का प्रभावी पैरवी करते हुए जल्द निर्णय कर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। अपराधियों के मन में कानून का भय, पशु तस्करी में थानों की जबाबदेही, लव जिहाद व धर्मान्तरण मामलों पर क्विक एक्शन हो। मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कांवड़ यात्रा आदि परम्परागत रूप में मनाए जाने पर सीएम का जोर रहा।

भदोही पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों संग की बैठक

मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भास्कर, विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सामूहिक रूप से 13 बिन्दुओं का मांग पत्र सीएम को सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति देते हुए प्रशासन से तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सीएम का पुलिस लाइन हैलीपैड पर स्वागत किया।

Hindi News: गरबा पर ‘फरमान’; भोपाल सांसद का विवादित बयान, गैर-हिंदुओं पर बैन

Hindi News: गरबा पर ‘फरमान’; भोपाल सांसद का विवादित बयान, गैर-हिंदुओं पर बैन

Amit Shah: अमित शाह ने बिहार रैली में राहुल गांधी और लालू पर साधा निशाना

Amit Shah: अमित शाह ने बिहार रैली में राहुल गांधी और लालू पर साधा निशाना

Hindi News: राहुल गांधी ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

Hindi News: राहुल गांधी ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

Hindi News: राहुल गांधी के ‘वोट डिलीट’ दावों पर BJP का तीखा पलटवार; “फुलझड़ी निकली, हताशा का नतीजा”

Hindi News: राहुल गांधी के ‘वोट डिलीट’ दावों पर BJP का तीखा पलटवार; “फुलझड़ी निकली, हताशा का नतीजा”

Latest News Kerala : सबरीमाला मंदिर में मूर्तियों से 4 किलो सोना चोरी

Latest News Kerala : सबरीमाला मंदिर में मूर्तियों से 4 किलो सोना चोरी

Latest News Rajasthan : घंटों तक बेटी के साथ समय बिताया, फिर उसे झील में फेंक दिया

Latest News Rajasthan : घंटों तक बेटी के साथ समय बिताया, फिर उसे झील में फेंक दिया

Latest News : BJP सांसद अनिल बलूनी एक बड़े हादसे से बचे

Latest News : BJP सांसद अनिल बलूनी एक बड़े हादसे से बचे

Latest News : भारत के संभावित हमले पर सऊदी अरब की रणनीति कैसी ?

Latest News : भारत के संभावित हमले पर सऊदी अरब की रणनीति कैसी ?

Hindi News: राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ पर बयान; ‘यह हाइड्रोजन बम नहीं, असली खुलासा बाकी’

Hindi News: राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ पर बयान; ‘यह हाइड्रोजन बम नहीं, असली खुलासा बाकी’

Latest News : चार्ल्स ने PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर एक विशेष भेंट भेजी

Latest News : चार्ल्स ने PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर एक विशेष भेंट भेजी

Hindi News: राहुल गांधी का वोट चोरी पर धमाका: दलित-ओबीसी वोटरों के नाम डिलीट, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

Hindi News: राहुल गांधी का वोट चोरी पर धमाका: दलित-ओबीसी वोटरों के नाम डिलीट, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

Latest Hindi News : महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल बेहद जरूरी : नड्डा

Latest Hindi News : महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल बेहद जरूरी : नड्डा

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870