COL हर्ष गुप्ता और सुरिंदर सिंह ने बनाया था Operation Sindoor का Logo

By Vinay | Updated: May 28, 2025 • 12:01 PM

ऑपरेशन सिन्दूर का लोगो कोई डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि भारतीय सेना के दो जवानो ने ही बनाया था जो पुरे ऑपरेशन का में बैनर बन गया. एक तरफ इन दोनों ने बहुत ही कम समय में लोगो बना दिया तो वहीं दूसरी तरफ सेना ने बहुत ही कम समय में पाक के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने 7 मई को जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च (Operation Sindoor) किया तो पूरी दुनिया की नजर इसके जबरदस्त लोगो पर थी. क्यों कि LOGO था ही कुछ ऐसा, जिसने देश के करोड़ों लोगों का दिल छू लिया. काले रंग के बैकग्राउंड पर बड़े-बड़े सफेद रंग से इस पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा था.

साथ थी इस पर एक ‘O’को कटोरी के रूप में दिखाया गया, जिसमें सुहाग का प्रतीक सुर्ख लाल रंग का सिंदूर रखा हुआ था, जो कि परंपरा ही नहीं बल्कि शक्ति और जुनून से भरे इमोशन को भी दिखा रहा था. उस वक्त किसी की जुबान पर सेना के शौर्य की गाथा थी.

इस बीच लोगों के जहन में इस लोगो को लेकर भी एक सवाल जरूर था कि आखिर ऑपरेशन सिंदूर के इस लोगो (Operation Sindoor LOGO) को डिजाइन किसने किया है. तो बता दें कि इस लोगो को तैयार करने में भारतीय सेना के दो सैनिकों की अहम भूमिका रही. दोनों के बारे में डिटेल में जानें.

किसने बनाया ऑपरेशन सिंदूर का LOGO?

 कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह, ये वे नाम हैं, जिनकी ऑपरेशन सिंदूर का शानदार लोगो डिजाइन करने में अहम भूमिका रही. दोनों ही सैनिक सेना की स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन में तैनात हैं. कर्नल हर्ष गुप्ता पंजाब रेजिमेंट से है वहीं हवलदार सुरिंदर सिंह सेना के आर्मी एजुकेशन कोर से हैं. दोनों का बनाया ये लोगो देखते ही देखते देश के लोगों के बीच सेना के अदम्य साहस का और ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक बन गया.

ऑपरेशन सिंदूर के इस लोगो को न जाने कितने ही लोगों ने अपने व्हाट्सऐप की डीपी तक बना लिया. सेना के मुताबिक, इस लोगो को एक्स पर 9 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 51 करोड़ बारह देखा जा चुका है. बता दें कि ऑपेरशन सिंदूर के सारे वीडियो भी इनहाउस ही बने हैं.

भारतीय सेना की पत्रिका ‘बातचीत’ के नए संस्करण में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो डिजाइन करने वाले दोनों सैनिकों लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह की तस्वीरें जारी की गई हैं. साथ ही ये भी बताया है कि दोनों ही सैनिकों ने इस लोगो को महज 45 मिनट में बना दिया. पत्रिका में पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र है. 

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianArmy bakthi breakingnews delhi latestnews logo Operaion Sindoor trendingnews