National : नीति आयोग की बैठक पर कांग्रेस का हमला: बताया अयोग्य निकाय

By Anuj Kumar | Updated: May 24, 2025 • 1:56 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने नीति आयोग को “अयोग्य निकाय” करार देते हुए आरोप लगाया कि यह संस्थान सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने की कवायद बनकर रह गया है। कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से बैठक की वैधता और उसके उद्देश्यों पर सवाल खड़े किए।

एक नियोजित तरीके से कमजोर की जा रही हैं

उन्होंने कहा कि यह बैठक उन मूल्यों के खिलाफ है, जिन पर भारत का निर्माण हुआ था। जयराम रमेश ने एक तीखा सवाल करते हुए कहा, यह कैसा विकसित भारत होगा, अगर सत्ता में बैठे लोग ही देश के सामाजिक सद्भाव को अपने शब्दों और कर्मों से नष्ट करें? यह कैसा विकास है, जब लोकतांत्रिक संस्थाएं—जैसे संसद, न्यायपालिका, विश्वविद्यालय, मीडिया और संवैधानिक निकाय—एक नियोजित तरीके से कमजोर की जा रही हैं?

जयराम रमेश ने लिखा, यह किस तरह का विकसित भारत होगा

उन्होंने कहा कि नीति आयोग का मंच अब सहभागी संघवाद की भावना को आगे बढ़ाने के बजाय राजनीतिक प्रचार और आर्थिक केंद्रीकरण का उपकरण बन चुका है। इसी के साथ आर्थिक असमानता और संस्थागत गिरावट का आरोप लगाते हुए जयराम रमेश ने लिखा, यह किस तरह का विकसित भारत होगा, जहाँ आर्थिक असमानता चरम पर हो और संपत्ति कुछ चुनिंदा हाथों में सिमट जाए?

जहाँ विविधताओं का सम्मान करने के बजाय उन्हें मिटाने की साजिश हो? उन्होंने इसे ‘संविधान विरोधी दृष्टिकोण’ करार दिया और आरोप लगाया कि नीति आयोग अब लोकतंत्र को सशक्त करने वाला मंच नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल के एजेंडे का विस्तार बन गया है।

Read more : पटना में 29 मई को फिर होगा पीएम मोदी का शानदार रोड शो

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews