बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2025) इस समय अपने पूरे सबाब पर है। आने वाले चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस (Congress) ने तेजस्वी यादव के साथ पूरे बिहार के मैदान पर कमर कसी हुई है वहीं भाजपा भी लगातार कांग्रेस के ऊपर वार करती नजर आ रही है.
बीते दिनों कांग्रेस के मंच से एक युवक ने पीएम मोदी की मां को जहां गालियां दी थी इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने फ्रंट फुट पर वार किया था . प्रधानमंत्री मोदी ने जहां मन की बात में इस घटना को बताया उसके बाद भाजपा की पूरी ब्रिगेड कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतर गई थी औऱ पूरे देश भर में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने नारी सम्मान के खिलाफ कांग्रेस का प्रचार करने में लगी थी.
हालांकि इस मामले में कांग्रेस ने इस पुरे प्रकरण से अपने आप को अलग रखा और कहा कि जिसने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी है उससे इनका कोई सरोकार नहीं। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे सजा मिलनी चाहिए.
दूसरी तरफ कांग्रेस ने जीएसटी के घटे दरों पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी. जिसमें सिगरेट एवं मादक पदार्थों पर 28% जीएसटी को बढ़ाकर 40% कर दिया गया लेकिन बीड़ी जैसे तंबाकू एवं धूम्रपान उत्पादन पर जीएसटी को घटाकर 28% कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस केरल की टीम के एक X पर पोस्ट किया था ‘बी फॉर बिहार बी फॉर बीड़ी’, जिसे लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल एवं शहज़ाद पूनावाला के बाद सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस को जवाब दिया है, और घेरने की कोशिश की है।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार का बीड़ी से तुलना करना बिहार के लोगों का अपमान है यह एक बड़ी साजिश है। हालांकि यह मामला चलने के बाद केरल कांग्रेस ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है.