अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है कांग्रेस

By digital@vaartha.com | Updated: April 10, 2025 • 12:36 AM

अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आईं अभिनेत्री ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आज सभी यहां आरएसएस, सनातनी, संस्कारी विचारधारा को लेकर इकट्ठा हुए हैं। कांग्रेस की विचारधारा ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ जैसी है। जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां चोर इकट्ठा हो जाते हैं और डाकुओं का गैंग बन जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले भी यहां आकर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने महिलाओं के साथ बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन कांग्रेस झूठी और मक्कार होने के कारण झूठ पर झूठ बोलकर वे वापस चली गईं।

    कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा में सांसद के वोट की बहुत कीमत होती हैं और केवल मात्र एक वोट से सरकार गिर जाती हैं। उन्होंने कहा कि मंडी की जनता ने उन्हें बहुत बड़े दायित्व के साथ बतौर सांसद लोकसभा में भेजा है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर जब वोट देने के बटन दबाते समय क्षेत्र के लोगों का स्मरण कर वोट किया‌। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चारों सीटों को लोकसभा चुनावों में उनकी झोली में डाल दिया है। वहीं आने वाले समय में प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर भगवा झंडा फहरा देना है।

british congress kangna ranut mandi