Congress Rally: राजस्थान में डोटासरा-जूली का सरकार पर हमला

By digital | Updated: June 24, 2025 • 2:03 PM

Congress Rally राजस्थान में डोटासरा-जूली का सरकार पर हमला

राजस्थान की राजधानी जयपुर में Congress Rally आयोजित की गई ‘संविधान बचाओ रैली’ (Samvidhan Bachao Rally) ने रविवार को सियासी माहौल को गरमा दिया। इस जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा और जूली ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला।

क्या कहा डोटासरा ने कांग्रेस Rally में?

डोटासरा ने अपने भाषण में सीधे तौर पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया:

उन्होंने कहा कि यह रैली सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की चेतना का आंदोलन है।

Congress Rally: राजस्थान में डोटासरा-जूली का सरकार पर हमला

जूली ने क्या कहा?

पूर्व मंत्री जूली ने महिलाओं और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया:

उन्होंने कहा कि अगर जनता चुप रही, तो आने वाली पीढ़ियों को अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

जनता का समर्थन और भारी जनसैलाब

इस रैली में हजारों की संख्या में आमजन उमड़े, जिनमें महिलाओं, युवाओं और किसान संगठनों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। हाथों में संविधान की प्रति, बैनर और नारे लिखी तख्तियां लिए लोग संविधान को बचाने की मांग कर रहे थे।

Congress Rally: राजस्थान में डोटासरा-जूली का सरकार पर हमला

रैली का संदेश और राजनीतिक असर

Congress Rally के जरिए पार्टी ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि:

संविधान को लेकर Congress का तीखा तेवर

Congress Rally ने एक बार फिर यह साबित किया है कि विपक्ष अब सरकार के हर कदम पर सवाल उठाने को तैयार है। डोटासरा और जूली जैसे नेताओं के जरिए कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को केंद्र में लाकर सत्तारूढ़ दल पर दबाव बढ़ा दिया है।

Congress Protest News Congress Rally Rajasthan Congress Vs BJP Constitution Save Rally Dotasara Juli Speech Indian Constitution Rally Jaipur Congress Rally Opposition Protest India Political News Rajasthan Public Support Rally Rajasthan Latest News Rajasthan politics Rajasthan Public Gathering Samvidhan Bachao Rally State Politics India