ओडिशा से सामने आयी दिल दहला देने वाली घटना
ओडिशा के गंजम जिले में एक किराएदार विधवा महिला को अपने मकान मालिक को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना गुरुवार को बेद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला सुदेश्ना जेना (57 वर्षीय) ने हरिहर साहू (72 वर्षीय) को उनके कमरे में सोते वक्त मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। हरिहर साहू एक सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक थे। बताया गया कि महिला ने संपत्ति हड़पने के इरादे से यह हत्या की।
घर की पहली मंजिल पर रहते थे मकान मालिक, प्रथम तल पर किराएदार
हरिहर साहू घर की पहली मंजिल पर रहते थे, जबकि आरोपी महिला नीचे के तल पर अकेले रहती थी। उसकी एक बेटी हैदराबाद और दूसरी अंबापुआ (बरहामपुर) में रहती है। पुलिस के मुताबिक, महिला को साहू के कमरे में आने-जाने की पूरी छूट थी। गुरुवार सुबह उसने उनके कमरे में घुसकर उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग बुझाने का नाटक करते हुए महिला ने पड़ोसियों की मदद ली और दावा किया कि दो अनजान लोग कमरे में घुसे और साहू को आग लगा दी।
उपचार के दौरान मकान मालिक की मौत
घटना के बाद साहू को पहले एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। फिर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान उन्होंने अपनी बेटी को बताया कि किसी ने उन पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। उनकी बेटी मधुस्मिता साहू ने उसी दिन बेद्यनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
किराएदार महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि आरोपी महिला और मृतक के बीच पिछले पांच वर्षों से संबंध थे। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया करता था और महिला की भी उनकी संपत्ति पर नजर थी। पुलिस ने बताया कि महिला ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया और सबूत मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल घर के आंगन में फेंक दिया और प्लास्टिक की केरोसिन की बोतल को आग में झोंक दिया।
- ITR: आईटीआर डेडलाइन बढ़ने की अटकलें तेज
- Tribal : आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए सम्मक्का और सरलम्मा मंदिर का आधुनिकीकरण : मंत्री
- Supreme Court : राजनीति में हो तो सहनशीलता जरूरी है
- Thane : अंबरनाथ में गणपति का मोदक बना सबसे कीमती प्रसाद
- OTT Release : इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं कई नई फिल्में और सीरीज