Crime : सिरफिरे युवक ने चाकू से गोदकर की छात्रा की हत्या, दिल्ली की वारदात से दहला दिल

By Ankit Jaiswal | Updated: June 3, 2025 • 11:53 AM

वारदात छुपाने के लिए छात्रा का शव जलाने की कोशिश

दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित जंगलों में एक सिरफिरे युवक अर्शकीरत (22) ने रविवार दोपहर डीयू की छात्रा महक (18) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जुर्म छुपाने के लिए युवती का शव जलाने की भी कोशिश की। पुलिस के मुताबिक परिवार के कहने पर युवती के दूरी बनाने से नाराज हत्यारोपी ने वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को शव बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी छात्रा

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे घर से कॉलेज जाने की बात कर महक निकली थी। दोपहर करीब ढाई बजे अर्श के पिता ने महक की मां प्रीति के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि उनकी बेटी ने दो युवक बुलवाकर उनके बेटे को चाकू मारे हैं। पीछे से अर्श की आवाज आई कि उसने भी महक को चाकू मारे हैं।

एक पार्क में छात्रा को चाकू मारने की बात कबूली

पूछने पर आरोपी ने कुतुबमीनार के एक पार्क में चाकू मारने की बात बताई। इससे महक का परिवार अनहोनी की आशंका से डर गया। बेटी का मोबाइल भी बंद आ रहा था। प्रीति अपने पति राकेश को लेकर महरौली थाने पहुंची। वहां उन्होंने बेटी की गुमशुदगी और अर्श के पिता ने जो उन्हें सूचना दी वह खबर भी दी।

18 घंटे तक पुलिस ने की तलाश

दो पुलिसकर्मी प्रीति और राकेश के साथ महक को 18 घंटे तक तलाशते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। संजय वन के जंगल में भी उसे तलाशा गया लेकिन पता नहीं चला। इस दौरान अर्श से भी वीडियो कॉल पर बातचीत की गई लेकिन वह इधर-उधर घुमाता रहा। पुलिस कर्मी लौट गए। दोबारा तलाशने की बात पर महक के परिजनों से बदसलूकी भी की गई। इस बीच थाना प्रभारी पहुंचे तो उन्होंने रात में ही तीन टीमें गठित कीं और सुबह अर्श को रानीबाग से उठा लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर महक का आधा जला शव संजय वन से बरामद हो गया।

हत्या कर शव जलाने का प्रयास

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि अपने साथ चाकू और पेट्रोल लेकर संजय वन पहुंचा था। बातचीत के दौरान महक को मनाने की कोशिश की जब वह नहीं मानी तो हमला कर दिया। अर्श ने बताया कि उसकी हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया। बाद में जख्मी हालत में वह रोहिणी के एक अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। बाद में घर पहुंचा तो उसके पिता ने महक की मां को कॉलकर सारी बात बताई।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime delhi latestnews trendingnews