Crime : उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

By digital@vaartha.com | Updated: April 28, 2025 • 1:56 PM

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की घटना

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह वारदात रविवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान समीर के रूप में हुई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

घटना के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दहशत

समीर के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे को इलाके के जे-ब्लॉक में गोली मार दी गई है। अधिकारी ने बताया कि समीर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दहशत का माहौल है।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

अपराध पर अंकुश लगाना जरूरी

वरिष्ठ अधिकारियों ने मातहतों को निर्देश दिया कि अपराध पर अंकुश लगाना जरूरी है। आए दिन हो रही घटनाओं से जनता बेबस, लाचार महसूस कर रही है। इस तरह की घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं लोगों का कहना है कि आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से घर से निकलने में भी डर लग रहा है। वहीं लोगों ने पुलिस पर विश्वास जताते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Delhi crime news #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Crime crime news delhi latestnews trendingnews