फिर किया ऐसा घिनौना काम, जानकर रूह कांप जाएगी!
जबलपुर की एक छात्रा ने पटना के यूट्यूब टीचर पर दुष्कर्म और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. 7 आरोपी ने ऑनलाइन क्लास के जरिए संपर्क बढ़ाया और जबलपुर आकर होटल में वारदात को अंजाम दिया. छात्रा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
जबलपुर. वो कहते हैं कि टीचर बच्चों का भविष्य बनाते हैं. लेकिन इस मामले ने भरोसे को झकझोर कर रख दिया है. बिहार के पटना निवासी एक यूट्यूब टीचर पर जबलपुर की एक स्टूडेंट से दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगा है. टीचर कोई आम नहीं बल्कि ऑनलाइन क्लास देने वाला ऐसा यूट्यूबर है जिसके इंस्टाग्राम पर 384K फॉलोअर्स हैं।
700 किलोमीटर का सफर तय कर किया दुष्कर्म
आरोप है कि यह यूट्यूबर टीचर 700 किलोमीटर का सफर तय कर जबलपुर आया और स्टेशन के पास एक होटल में स्टूडेंट से मिला. वहीं पर उसने स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया. छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ऑनलाइन क्लास के जरिए हुआ था संपर्क
जबलपुर की 27 वर्षीय छात्रा पिछले दो साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान ऑनलाइन सर्च में उसे पटना के मैथ्स टीचर विकास कुमार की क्लास मिली. स्टूडेंट ने उसका तरीका पसंद आने पर कोचिंग जॉइन कर ली।
नंबर मांगकर शुरू हुई निजी बातचीत
पीड़िता के अनुसार टीचर ने पहले मोबाइल नंबर मांगा. फिर व्हाट्सएप पर चैट शुरू कर दी. इसके बाद वह जबलपुर आने की बात करने लगा. छात्रा ने उस समय परिजनों को कुछ नहीं बताया. होटल में मुलाकात के दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया.
शादी का वादा कर मुकरा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा किया था. लेकिन जब छात्रा ने जब इस विषय में गंभीरता से बात की, तो वह क्लास में इग्नोर करने लगा और धमकियां देने लगा. उसने कहा कि मध्यप्रदेश में उसके प्रभावशाली जान-पहचान वाले लोग हैं और अगर किसी को कुछ बताया, तो पूरे परिवार को तबाह कर देगा।
परिजनों को बताने के बाद दर्ज कराई FIR
डर के कारण छात्रा ने काफी समय तक किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन बाद में उसने परिजनों को सबकुछ बता दिया. इसके बाद छात्रा और परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
पटना के लिए रवाना हुई जबलपुर पुलिस
जबलपुर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पटना रवाना होने की जानकारी दी है. आरोपी के इंस्टाग्राम पर 384K फॉलोअर्स हैं. वहीं उसने खुद को इंस्टाग्राम बायो में मेंटाॅर, डायरेक्टर और टीचर बताया है।