News Hindi : अधिक किराया देने के नाम पर वाहन मालिकों से बड़ी ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

By Ajay Kumar Shukla | Updated: October 17, 2025 • 1:10 PM

हैदराबाद : अधिक किराया देने के नाम पर वाहन मालिकों से बड़ी धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी (Two People) गिरफ्तार किए गए है। इन लोगों ने सात लाख रुपए वाहन मालिकों (Vehicle Owners) को नहीं दिए और न ही वाहन लौटा रहे थे।

चिलकलगुडा पुलिस ने कुख्यात ठगों को भेजा सलाखों के पीछे

चिलकलगुडा पुलिस ने दो कुख्यात, संगठित अपराधियों को पकड़ा। वे भोले-भाले गाड़ी मालिकों को महीने के किराए के नाम पर फंसाते थे और न तो किराया देते थे और न ही गाड़ियां वापस करते थे। उन्होंने इन गाड़ियों को अलग-अलग लोगों को देकर आपराधिक साजिश रची और भोले-भाले गाड़ी मालिकों से करीब सात लाख रुपए का किराया ठगा। गिरफ्तार आरोपियों में संगीशेट्टी प्रवीण कुमार और जी. अमरेंद्र शामिल है। जबकि एक अन्य आरोपी मोहम्मद रिज़वान फरार है। पुलिस ने बताया यह अपराधी गैंग में मुख्य आरोपी संगीशेट्टी प्रवीण कुमार, पीड़ितों (कार मालिकों) को किराए के नाम पर ज़्यादा किराए का लालच देता था और सभी चार पहिया गाड़ियां मालिकों से ले लेता था। शुरू में वह एक या दो किश्तें देकर मालिकों का भरोसा जीतता था, उसके बाद वह अपने दोनों साथियों साथ प्लान बनाता और किराया देने या गाड़ियां देने से बच जाता।

यह गैंग लंबे समय से लोगों को लूट रहा था : पुलिस

यह गैंग लंबे समय से किराए की सभी गाड़ियों का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में अलग-अलग लोगों को सौंपकर करता था, ताकि गाड़ी मालिकों को धोखा दिया जा सके। एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार मालिकों को आगाह किया है कि लोग अपनी कारें किराए पर देने का इरादा रखते हैं। वे गाड़ियां किराए पर देने से पहले, वे कार रेंटल एजेंसी चलाने वाले लोगों का पिछला रिकॉर्ड वेरिफाई कर लें और इस तरह के गैंग के जाल में न फंसें।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़े :

#FraudCase #Hindi News Paper #HyderabadCrime #OwnerCheated #policeaction #VehicleScam breakingnews latestnews