Housefull 5 के इवेंट में भीड़ से बवाल, चींख पड़ी महिलाएं

By Vinay | Updated: June 3, 2025 • 4:38 PM

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5′ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में अक्षय ‘हाउसफुल 5’ के अन्य कलाकारों नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए पुणे के एक मॉल पहुंचे। लेकिन, यहां बॉलीवुड हस्तियों को देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि भगदड़ का माहौल हो गया। इवेंट के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि बच्चे-महिलाएं रोने लगे। ऐसे में अभिनेता को हाथ जोड़ने पड़ गए।

अक्षय कुमार ने जोड़े हाथ

सोशल मीडिया पर पुणे में हुए इस प्रमोशनल इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टार्स से मिलने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि चीख-पुकार मच गई। बच्चे और औरतें रोने लगे। भीड़ में बच्चों-महिलाओं को दबते देख अक्षय कुमार ने मोर्चा संभाला और तुरंत हाथ में माइक थाम लिया। अक्षय ने अपने हाथ जोड़े और कहा- ‘हम लोगों को जाना पड़ेगा। धक्का-मुक्की मत करिए। प्लीज, मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं। यहां औरतें हैं, बच्चें हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि प्लीज धक्का-मुक्की ना करें।’

बैरिकेड्स में फंसे बच्चे

हालांकि, इसके बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई और धक्का-मुक्की जारी रही। इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बच्चे बैरिकेड्स में फंसे दर्द से कराहते देखे जा सकते हैं। इसी बीच एक बच्चा सिक्योरिटी से कहता है कि उसके अंकल को सांस लेने में तकलीफ है और वो भीड़ में फंस गए हैं। काफी संघर्ष के बाद सिक्योरिटी टीम भीड़ पर काबू पाने मं सफल हो पाई, जिसके बाद हाउसफुल 5 की पूरी टीम ने फैंस के साथ जमकर मस्ती की।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper AKSHAYKUMAR bakthi breakingnews delhi HOUSEFULL5 latestnews trendingnews