केदारनाथ यात्रा में दर्शन करने वालो की भीड़ अब लगातार बढ़ रही है, 26 दिनों से शुरू हुयी इस यात्रा में अब तक 6 लाख लोगों ने दर्शन कर लिए हैं वहीँ तजा अपडेट है की पिछले 4 दिनों में 1 लाख यात्रियों ने दर्शन कर लिए है।

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा की लगातार बढ़ती ही जा रही है। मात्र 26 दिन में 6 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 25 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। इस बार भी केदारनाथ में रिकार्ड तोड़ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। जिससे मंदिर समिति के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यासायियों के चेहरों पर रौनक दिख रही है।
गत 2 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। कपाट उद्घााटन पर 30 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए थे। हालांकि शुरूआती पहले सप्ताह में घोड़े खच्चरों की बीमारी के चलते यात्रियों की रफ्तार धीमी रही। इसके साथ ही भारत व पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष के बाद संख्या प्रतिदिन 17 हजार के आसपास रही।
इस बीच कई एडवांस बुकिंग भी कैंसिल हुई, लेकिन 12 मई के बाद से यात्रा ने रफ्तार पकड़कर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होना शुरू हो गयाद। जो अभी तक निरंतर जारी है। प्रतिदिन 24 हजार से अधिक बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।