National : देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान : पीएम मोदी

By Anuj Kumar | Updated: July 27, 2025 • 2:08 PM

नई दिल्ली,। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का आज 87वें स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जवानों और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का महत्वपूर्ण योगदान है। पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर लिखा, सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में।

सीआरपीएफ की शुरुआत 27 जुलाई 1939 को हुई थी

प्रधानमंत्री ने सीआरपीएफ के जवानों की निष्ठा और वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा, सीआरपीएफ के जवान अपनी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं, जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दिखता है। मानवीय चुनौतियों को दूर करने में उनका योगदान भी सराहनीय है। सीआरपीएफ की शुरुआत 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी।

बाद में, 28 दिसंबर 1949 को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स एक्ट लागू होने के बाद इसे आधिकारिक तौर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नाम दिया गया। इस बदलाव ने इसकी नई पहचान की शुरुआत की और इसे भारत सरकार के अधीन एक केंद्रीय सशस्त्र बल के रूप में स्थापित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। नक्सलवाद को समाप्त करने में बड़ा योगदान: शाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Platform X) पर अमित शाह ने लिखा, सीआरपीएफ के सभी जवानों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

सीआरपीएफ ने अपने संदेश में अपने जवानों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की

आपका निस्वार्थ बलिदान हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की रीढ़ रहा है और नक्सलवाद को समाप्त करने का आपका अटूट साहस सचमुच प्रशंसनीय है। आप समय-समय पर अग्रिम मोर्चे पर निडरता से डटे रहे हैं, हर विपत्ति का डटकर सामना करते हुए, निडर संकल्प के साथ डटे रहे हैं। सीआरपीएफ के शहीदों को नमन। आपकी वीरता की विरासत राष्ट्र को प्रेरित करती रहती है। इस अवसर पर सीआरपीएफ ने अपने संदेश में अपने जवानों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 27 जुलाई को हम साहसिक साहस, सर्वोच्च बलिदान और दृढ़ प्रतिबद्धता के 86 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाते हैं- जो राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा की विरासत में गहराई से अंकित है

सीआरपीएफ आर्मी है या पुलिस?

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसका गौरवशाली इतिहास और घटनापूर्ण वर्तमान है। इसके इतिहास में अनगिनत “बेरावरी की गाथाएँ” भरी पड़ी हैं जो प्रेरणा और मार्गदर्शन के स्थायी स्रोत हैं।

Read more : Mann ki Baat : AI से हुई दुर्लभ पक्षियों की हुई पहचान : प्रधानमंत्री मोदी

# Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # New delhi news # Pm Modi news # Social Media Platform X news #Crpf news