CSIR UGC NET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी जानकारी

By digital | Updated: June 4, 2025 • 3:52 PM

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET जून 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है।

रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे करें?

योग्य प्रत्याशी csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NTA ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

अर्जी की प्रक्रिया:
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
विवरणतिथि
आवेदन शुरू4 जून 2025
अंतिम तिथि23 जून 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24 जून 2025
करेक्शन विंडो25 जून 2025
परीक्षा तिथि26 से 28 जुलाई 2025

CSIR-UGC National Eligibility Test (NET) – जून 2025

परीक्षा का लक्ष्य:

विषय:

परीक्षा निम्नलिखित विषयों में आयोजित की जाती है:

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीशुल्क
सामान्य (General)₹1100/-
EWS/OBC (NCL)₹550/-
SC/ST/Divyang₹275/-
अर्जी में सुधार कैसे करें?

यदि कोई उम्मीदवार आवेदन करते समय गलत जानकारी भर देता है, तो वह 25 जून 2025 तक करेक्शन विंडो के ज़रिए सुधार कर सकता है।
यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म में ही दी जाएगी।

अन्य पढ़ें: USA: अमेरिका ने स्टील-एल्युमिनियम टैरिफ दोगुना किया, भारत को झटका
अन्य पढ़ें: Today Horoscope – Rasi Phal: 04 June 2025

# Paper Hindi News #CSIRNETExam #CSIRUGCNET2025 #EducationNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #NETRegistration #NTANET